अगार मालवा

इस पेट्रोल पंप पर होता है जादू, 13 लीटर की टंकी में आता है 17 लीटर पेट्रोल

उपभोक्ताओं ने की शिकायत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

अगार मालवाSep 20, 2018 / 12:42 pm

Lalit Saxena

Petrol,indian oil corporation,petrol pump,complaint,marketing society,

आगर-मालवा. उज्जैन रोड पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के पेट्रोल पम्प पर नाप में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बुधवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि. के अधिकारियों तथा नापतोल एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। अधिकारियों ने जितनी बार पेट्रोल का नाप देखा उतनी बार भिन्नता सामने आई। करीब 4 घंटे तक जांच पड़ताल करने के बावजूद भी जांच दल किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया। आखिरकार शिकायतकर्ता के कथन लेकर मौके पर पंचनामा बनाया गया।

टंकी फुल कराई, तो सामने आई गड़बड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस स्थानीय निवासी श्लोक सोनी नामक युवक ने मार्केटिंग सोसायटी से अपनी बाइक में पेट्रोल फुल टैंक करवाया। पहली बार जब श्लोक ने पेट्रोल फुलटेंक करवाया, तो 13 लीटर की क्षमता वाली टंकी में 17 लीटर पेट्रोल आ गया। इस बात को लेकर श्लोक का दिमाग ठनका और उसने जांच पड़ताल करवाने की ठान ली।

जितनी बार भरवाया पेट्रोल, उतनी बार आई भिन्नता
पहले तो स्वयं ने इस माजरे को देखा। जितनी बार वह पेट्रोल भरवाने गया उतनी बार भिन्नता आई। इस बात की शिकायत एक उपभोक्ता के हैसियत से आईओसी के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय नापतोल एवं खाद्य आपूर्ति विभाग को श्लोक द्वारा की गई।

मौके पर पहुंचे आपूर्ति अधिकारी
शिकायत पर बुधवार को आईओसी के सहायक प्रबंधक ललित रॉय एवं अतुल वानखेड़े खाद्य आपूर्ति अधिकारी के साथ पम्प पर पहुंचे और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच आरंभ की। अधिकारियों ने इस दौरान कई बार नाप को चैक किया लेकिन हर बार भिन्नता सामने आई। शाम ६ बजे नापतोल विभाग का अमला भी पम्प पर पहुंचा और उन्होने भी अपने स्तर पर जांच की। फिलहाल आईओसी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ मना कर दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उसके कथन लिए गए हैं।

मशीन चेक कराई, कोई त्रुटि नहीं मिली
पेट्रोल पंप की मशीन हमारे द्वारा चेक की गई, नाप से जुड़ी हुई मशीन में कोई त्रुटि हमें नहीं मिली है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारियों ने भी जांच की है। जांच से शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जाएगा।
– दीपशिखा नागले जिला नापतोल अधिकारी

Home / Agar Malwa / इस पेट्रोल पंप पर होता है जादू, 13 लीटर की टंकी में आता है 17 लीटर पेट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.