कई स्थानों पर फसल कट कर भी तैयार हो चुकी है लेकिन कई स्थानों पर अभी फसल कटने में देरी है। खेतो में खड़ी फसल से होने वाले अच्छे उत्पादन का सपना संजोए बैठे किसानों के सपनो को बिन मौसम बारिश चकनाचूर करती हुई दिखाई दे रही है। मौसम में आए इस बदलाव का प्रतिकूल असर खड़ी फसल पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के 1106 डॉक्टर पर कार्रवाई की तलवार, सरकार कर रही है तैयारी
कई गांवों में इन दिनों आलूनिकालने का कार्य भी चल रहा है। किसान कुछ समझ पाते और आलू की फसल को समेट पाते उससे पहले ही बिन मौसम बारिश से आलू प्रभावित हो गया। किसानो का कहना है कि खड़ी फसल एवं आलू की फसल पानी लग जाने की वजह से दागी हो जाएगी और उपज को समुचित भाव नही मिलेगा।
संतरे की फसल पर भी पड़ा असर
क्षेत्र में बड़ी मात्रा में संतरे की पैदावार की जाती है और इन दिनो संतरा अपने पूर्ण शबाब पर है। किसानो द्वारा संतरे तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ ही की गई थी कि तेज हवा व पानी ने किसानो के अरमानो पर पानी फेर दिया। हवा की वजह से पौधे से संतरा टूट कर जमीन पर आ गिरा जिससे संतरा दागिला हो गया।