scriptइन कारणों से ये शहर नहीं आया पाया स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल | For these reasons the city did not find the top ranking in the sanita | Patrika News

इन कारणों से ये शहर नहीं आया पाया स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल

locationअगार मालवाPublished: Jun 27, 2018 12:32:20 am

Submitted by:

Lalit Saxena

नगरपालिका साफ सफाई व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन नगर के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

patrika

नगरपालिका साफ सफाई व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन नगर के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

आगर-मालवा. नगरपालिका साफ सफाई व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन नगर के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। बारिश होने के बाद जगह-जगह पानी एकत्रित होना अब आम बात हो चुकी है। नगर में फैलती गंदगी गंभीर बीमारियों को न्योता दे रही है।
23 वार्डों वाले इस नगर की आबादी 40 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। यदि भ्रमण किया जाए तो नगर के सभी वार्डों कीगलियों में पांव पसारती गंदगी आसानी से नजर आ जाती है। अभी बारिश ठीक से शुरू नहीं हुई लेकिन एक दिन पहले हुई बारिश जगह-जगह पानी भर गया है। इससे मच्छरजनित रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। इधर नपा सफाई पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च कर रही है।
अवैध कॉलोनियों के हालात खराब
नगर में अवैधानिक रूप से विकसित हो चुकी अनेक कॉलोनियों में रहने वाले रहवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नपा यहां सुविधा प्रदान नहीं करती है। एेसे में बारिश के दिन गुजारना किसी मुसीबत से कम नहीं है। शहर में करीब 10 कॉलोनियों को ही नपा ने वैधता घोषित कर रखा है, जबकि नगर में 40 ऐसी कॉलोनियां हैं जिनके पास कॉलोनी संबंधित वैध अनुमति तक नहीं है। जमीन के दलालों व भूमाफियाओं द्वारा कम कीमत के नाम पर लोगों को बरगलाकर कॉलोनियां बसा दी गईं जिसका खमियाजा अब रहवासियों को उठाना पड़ रहा है।
नपा ने नाला किया साफ
सोमवार को हुई झमाझम से नगरपालिका की सफाई की पोल खुल गई। नालियां चौक होने व बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण छावनी नाके पर भारी मात्रा में पानी एकत्रित हो गया और यहां तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत मिलने पर मंगलवार को नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने नाके पर स्थित बड़े नाले को फायरबिग्रेड के माध्यम से साफ किया गया जिसके बाद दुकानदारों ले राहत की सांस ली।
नवीन सब्जी मंडी की ओर जाने वाले मार्ग की स्थिति सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रशासन द्वारा लाख कोशिशें करने के बावजूद हाथ ठेला व्यापारी सब्जी मंडी परिसर में व्यापार करने को तैयार नहीं। वे सड़क किनारे खड़े होकर व्यापार कर रहे हैं। सड़क किनारे खड़े रहने वाले इन्हीं हाथ ठेला व्यापारियों के कारण प्रतिदिन इस मार्ग की व्यवस्था पल-पल बदहाल होती रहती है। मंगलवार को एक ओर सड़क किनारे हाथ ठेला व्यापारी खड़े हो गए दूसरी ओर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हो गई जिस कारण रास्ता जाम हो गया। यहां से निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो