script

कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए : गेहलोत

locationअगार मालवाPublished: Jul 12, 2018 12:48:04 am

Submitted by:

Lalit Saxena

जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उन्हें आर्थिक रूप सशक्त बनाया जा रहा है।

patrika

जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उन्हें आर्थिक रूप सशक्त बनाया जा रहा है।

आगर-मालवा. केंद्र व राज्य सरकार ने 4-5 वर्षों में गरीब एवं कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उन्हें आर्थिक रूप सशक्त बनाया जा रहा है। तेजी से अधोसंरचनात्मक विकास कार्य किए जा रहे हैं।
यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने बुधवार को कृषि उपज मंडी कार्यालय में सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनांतर्गत हितग्राही प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। गेहलोत ने कहा प्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। गरीबों एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं। मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन किया जाकर पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। संबल योजना, बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना गरीबों के सिर से अनावश्यक आर्थिक बोझ उतारने वाली योजनाएं हैं। आज प्रदेश के गांवों में 24 घंटे विद्युत प्रदाय की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर जावरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। अतिथियों ने बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण हितग्राहियों को किया। जिपं अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया, विधायक गोपाल परमार, मुरलीधर पाटीदार, एडीएम एनएस राजावत, अधीक्षण यंत्री आरसी जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करणसिंह यादव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, कैलाश परिहार, नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार, जिला महामंत्री पर्वतलाल गुहाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन एमपीएग्रो प्रबंधक ओपी विजयर्गीय ने किया।
शिक्षक कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
नलखेड़ाञ्चपत्रिका. बुधवार को मांगों को लेकर शिक्षक कर्मचारी संघ की तहसील इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञपन तहसील में तहसीलदार आशीष अग्रवाल को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की योग्यताधारी सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्यता, प्रचार्यों को वरिष्ठ वेतनमान, प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिया जाए। अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक कैडर के रूप मे संशोधित किया जाए। मंत्रिमंडल के निर्णय में इन्हें सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्यता आदि पदों पर संविलियन न कर पुन पृथक कैडर तैयार कर प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के रूप में संविलियन का निर्णय लिया है। इससे इस संवर्ग में अनेक आशंका है। दिनेश त्रिवेदी, जयनारायण चौधरी, मुकेश चौरसिया, रामगोपाल कुंभकार, कैलाश टेलर, रामचंद्र कुशवाह, देवकीनंदन शर्मा, राजेंद्र सोनी, सुमेरसिंह राठौर, प्रमोद शर्मा, आशीष जैन, कमल नागर, आस्था नारेलिया, हंसा कुशवाह, रामकुमारी पाटीदार, द्वारका खंडेलवाल मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो