scriptहिम्मत बाई की हिम्मतÓ को देख दंग रह गए लोग | Harmeet Bais courage people are stunned | Patrika News

हिम्मत बाई की हिम्मतÓ को देख दंग रह गए लोग

locationअगार मालवाPublished: Jan 10, 2018 12:42:34 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

बुजूर्ग बहन दृष्टिबाधित भाई का सहारा बन उसे लेकर कलेक्टोरेट पहुंची और उसकी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।

patrika

बुजूर्ग बहन दृष्टिबाधित भाई का सहारा बन उसे लेकर कलेक्टोरेट पहुंची और उसकी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।

आगर मालवा. कभी-कभी ईश्वर भी अनोखी लीला दिखाता है। किसी को सबकुछ दे देता है और किसी-किसी से उसकी सारी खुशियां छीन लेता है लेकिन विपरित परिस्थितियों का हिम्मत के साथ सामना कर पाए ऐसे लोग कम ही दिखाई देते है। कुछ इसी प्रकार का नजारा मंगलवार को कलेक्टोरेट में दिखाई दिया। बुजूर्ग बहन दृष्टिबाधित भाई का सहारा बन उसे लेकर कलेक्टोरेट पहुंची और उसकी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। हिम्मतबाई की हिम्मत देख वहां खड़े लोग दंग रह गए। ग्राम कांकर निवासी गोपालसिंह सौंध्या ७५ वर्ष दोनो आंखो से दृष्टिबाधित है। उनका एक मात्र इन दिनों सहारा बनी हुई है। उनकी बहन हिम्मत बाई ७२ वर्ष के पति का भी देहांत हो चुका है। इसलिए दोनो भाई-बहन एक-दूसरे पर आश्रित हो गए। गोपालसिंह को पेंशन नही मिलने एवं घर में बिजली कनेक्शन न होने के कारण परेशान होकर दोनों भाई-बहन मंगलवार को कलेक्टर के पास पहुंचे और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। आर्थिक स्थिति से बेहद कमजोर दोनो भाई-बहनो ने कलेक्टर से कहा कि हमारे पास बिजली कनेक्शन लेने एवं बील जमा करने के पैसे तक नही है हमारी मदद की जाए। जिस पर कलेक्टर ने विविकं के अधिकारियों को निर्देशित किया।

सेवानिवृत्ति पर शासकीय लोक सेवकों का किया सम्मान
आगर-मालवा. राज्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गत् दिवस गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में सभी विभागों के सेवानिवृत्त शासकीय लोक सेवकों का सम्मान समारोह डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय सेवक जो सेवा निवृत्त हुए है उनका सम्मान किया गया।
जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रोत्रिय ने अतिथि परिचय व स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में अशोक कुमार राजपूत, समंदरसिंह हाडा, भेरुलाल मालवीय, हरीश श्रीवास्तव, सिद्धनाथ मकवाना, मोहनलाल शर्मा, निर्मला जैन, सुरेश दुबे, डॉ विशंभर प्रसाद चतुर्वेदी एवं स्व. रमेशचन्द्र शर्मा की पत्नी शारदाबंाई शर्मा को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया व पीपीओ प्रदान किया गया। संचालन रजनीश स्वर्णकार ने किया एवं आभार अभूषण पॉल ने माना। इस अवसर पर आगर, बड़ोद, नलखेड़ा, सुसनेर के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो