scriptसीबीएसई-NEET के फार्म भरने की शुरुआत होगी December में | Cbse will start NEET form filling from december | Patrika News

सीबीएसई-NEET के फार्म भरने की शुरुआत होगी December में

locationअगार मालवाPublished: Oct 30, 2016 06:23:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

सीबीएसई दो चरणों में कराएगा परीक्षा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार करानी होगी देश भर में परीक्षा।

net jrf exam t-shirt, footwea cbse order not allow

net jrf exam t-shirt, footwea cbse order not allow candidates

मेडिकल और डेंटल संस्थानों में प्रवेश के लिए सीबीएसई नेशनल एलिजिबिलीटी कम एन्ट्रेंट टेस्ट (नीट) के फार्म दिसम्बर में भराएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस साल की तरह दो चरणों में परीक्षा होगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष अप्रेल में मेडिकल और डेंटल संस्थानों में प्रवेश के लिए सीबीएसई को दो चरणों में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बोर्ड ने 1 मई को नीट-1 और 24 जुलाई को नीट-2 की परीक्षा कराई। अगले वर्ष भी बोर्ड दो चरणों में नीट परीक्षा कराएगा।
ऑनलाइन फार्म दिसम्बर में

सीबीएसई दिसम्बर में नीट के ऑनलाइन फार्म भराएगा। दो चरणों में परीक्षा के चलते सीबीएसई दो बार अथवा संयुक्त आवेदन ले सकता है। परीक्षा इस बार की तरह मई और जुलाई में होगी। परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन की तिथियां, योग्यता और अन्य सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो