scriptइंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला होगा आज | International flight will be decided today | Patrika News

इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला होगा आज

locationअगार मालवाPublished: Jun 17, 2019 02:05:54 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

एयर कार्गों, कस्टम क्लीयरेंस कार्यालय पर लग सकती है मुहर, शारजाह की फ्लाइट भोपाल से करने का आएगा प्रस्ताव

Airport

Airport

भोपाल. राजाभोज एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट्स के बाद अब इंटरनेशन उड़ान के प्रयास तेज हो गए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में भोपाल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानों के लिए अभी इंदौर से शुरू होने वाली शारजाह की फ्लाइट को दो दिन भोपाल से करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। दूसरे शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी में सुधार, एयरपोर्ट से बढ़ती कार्गो की मांग, एयरपोर्ट से कस्टम क्लीयरेंस को लेकर चर्चा होगी। बैठक में एयर इंडिया के जीएम, इंडिगो के सेल्स हेड, स्पाइसजेट, गो-एयर एयरलाइंस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव काफी समय से भोपाल को इंटरनेशनल कनेक्टीविटी से जोडऩे के साथ कार्गो की शुरुआत के लिए प्रयासरत हैं। पिछले पांच साल में कार्गो काफी बढ़ गया है। बैठक में भोपाल से कार्गो शुरू करने के लिए इसके रेट्स का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जा रहा है। कार्गो के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर ही हब बनाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इंदौर के मुकाबले भोपाल से कार्गो में बुकिंग करना काफी सस्ता हो सकता है।

15 रुपए का बोतलबंद पानी 70 रुपए में बेचते हैं
विजिटर एंट्री का शुल्क 75 रुपए तक वसूला जाता है। पूर्व में 45 रुपए शुल्क था वहीं शुल्क में डेढ़ गुना इजाफा हुआ। अन्य एयरपोर्ट की तुलना में भोपाल में अधिक शुल्क लिया जाता है। एयरपोर्ट पर बेबी केयर रूम शुरू होना था। 4 वर्ष बीतने के बाद भी बेबी केयर रूम की शुरुआत नहीं हो सकी। 15 रुपए में मिलने वाला बोतलबंद पानी 70 रुपए का, राजा भोज एयरपोर्ट पर बोतलबंद पानी 70 रुपए का मिलता है। जहां बाजार में आम तौर पर 15 रुपए में पानी की बोतल मिलती है वहीं एयरपोर्ट पर विशेष ब्रांड का पानी ही उपलब्ध है जिसके लिए यात्री को 70 रुपए अदा करने पड़ते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो