script

जैन समाज ने किस महामंत्र के उद्यापन पर निकाला जुलूस

locationअगार मालवाPublished: Aug 25, 2018 12:48:03 am

Submitted by:

Lalit Saxena

जैन श्वेतांबर समाज ने नवदिवसीय नमस्कार महामंत्र की मांत्रिक आराधना की पूर्णाहुति पर नगर में गजरथ व बग्घी से सुशोभित रथयात्रा निकाली गई।

patrika

जैन श्वेतांबर समाज ने नवदिवसीय नमस्कार महामंत्र की मांत्रिक आराधना की पूर्णाहुति पर नगर में गजरथ व बग्घी से सुशोभित रथयात्रा निकाली गई।

नलखेड़ा. जैन श्वेतांबर समाज ने नवदिवसीय नमस्कार महामंत्र की मांत्रिक आराधना की पूर्णाहुति पर नगर में गजरथ व बग्घी से सुशोभित रथयात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। यात्रा में परमात्मा को रजत पालकी में विराजित कर निकाला गया।
जैन समाज में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी शीलरेखा की प्रेरणा से 11 दिनी धार्मिक आयोजन के तहत नवदिवसीय नमस्कार महामंत्र की आराधना 13 से 23 अगस्त तक महापूजन के साथ हुई। आराधना की पूर्णाहुति पर जैन श्वेतांबर मंदिर जी से बैंडबाजों व ढोल-ढमाकों के साथ रथयात्रा निकाली गई। इसमें 6 अश्वरोही जैन धर्म का ध्वज लिए चल रहे थे।
यात्रा में परमात्मा को जहां रजत पालकी में विराजित कर युवा पूजा के वस्त्र में कंधों पर उठाकर चल रहे थे, वहीं 9 उपवास की तपस्वी बालिकाओं को रथ में निकाला गया। जगह-जगह समाजजनों ने तपस्वी का बहुमान किया। परमात्मा के समक्ष महिलाओं ने गहुली की। गजराज पर लाभार्थी राजेंद्रकुमार रविकुमार सकलेचा परिवार नवकार पट लेकर विराजित था। 4 बग्घियों में अभिमंत्रित नवकार के रजत पट लेकर सागरमल राजेशकुमार तिलगोता परिवार, चांदी का मंगल कलश लेकर सुंदरकुमार दीपचंद सकलेचा परिवार, 9 उपवास की तपस्वी बालिकाएं अक्षिता दिलीपकुमार दुग्गड व शिवानी नेमीचंद रूणवाल विराजित थीं।
शासनमाता की प्रतिमा तपस्वी परिवार की महिलाएं लेकर बग्घी में बैठी थीं। सुसनेर विधायक मुरलीधर पाटीदार, पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक लोढा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेम राठौर, भाजपा जिला महामंत्री प्रेम मस्ताना, बाल कल्याण आयोग जिलाध्यक्ष प्रकाश फाफरिया, एलएसएस अध्यक्ष मुकेश लोढा मौजूद थे।
साध्वीश्री सौम्यरेखाश्रीजी, सुचिताश्रीजी, सुहर्षाश्रीजी, तरुरेखाश्रीजी, स्नेहवर्षाश्रीजी, सत्वरेखाश्रीजी मौजूद थीं। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जैन आराधना भवन पहुंची। यहां तपस्वी अक्षिता दुग्गड व शिवानी रूणवाल का बहुमान हुआ। जैन श्वेतांबर समाज , स्थानकवासी जैन समाज, चंदाप्रभु बहुमंडल, नवरत्न परिवार, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ने अभिनंदन-पत्र भेंट किया।
सुसनेर. शुक्रवार दोपहर जनपद से मतदाता जागरूक रथ रवाना हुआ। रथ एक माह तक सुसनेर विस के 50 उन गांवों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा जहां पर गत चुनावों में प्रतिशत कम था। डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्याणी पांडे, जिला नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीय, सीईओ प्रबल अरजरिया ने हरी झंडी दिखाई। साथ ही यह अपील भी की गई कि जिन युवाओं ने 1 जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पुरी कर ली है वे 31 अगस्त तक बीएलओ से संपर्क कर नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। राजेंद्रप्रसाद लोधी, मांगीलाल शर्मा, सतीश पांडे, लोकेन जैन, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो