
कलेक्टर-एसपी सहित सैनिक प्लाटून हुआ शामिल
कानड़ की कृषि उपज मंडी में लांस नायक अरूण शर्मा की पार्थिव देह रखी गई। कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के साथ सैनिक प्लाटून, हजारों लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गई। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी, कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। हिन्दू-मुस्लिम समाजजनों ने अंतिम यात्रा के मार्ग पर मंच लगाकर पार्थिव देह पर फूल बरसाए।

हर ओर गूंजा शहीद अरूण शर्मा अमर रहे
गांव में शहीद अरूण शर्मा की शहादत को नमन करने हजारों लोगों का समूह एकत्रित हुआ। हर ओर भारत माता की जय, अरूण शर्मा अमर रहे गूंजता रहा। कुछ आंखें नम थी तो कुछ ने जोश के साथ भारतीय सेना की वीरता की गाथा को रूंधे गले से बयां किया। अंतिम यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुटी और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सोमवार को सुबह करीब 11.30 बजे सैनिक सम्मान के साथ कानड़ के वीर लांस नायक शहीद अरूण शर्मा को अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि पिता और छोटे भाई ने दी।