अगार मालवाPublished: Dec 25, 2021 07:54:44 pm
Hitendra Sharma
एलइडी खरीदी की राशि पर सवाल, बाजार में सस्ती तो फिर क्यों खरीदी महंगी
आगर मालवा. दीपोत्सव की जिस रोशनी का उजास घर-बाजार को जगमगाता है, उसी रोशनी के तले सुसनेर नगर परिषद के जिम्मेदारों ने गड़बड़ी का अंधेरा फैला दिया। सफेद एलइडी तय निर्धारित दर से ज्यादा पर खरीद ली। मामले में गड़बड़ी के आरोप सामने आने के बाद अब अफसर जांच और खरीदी की परतों की हकीकत जानने का दावा कर रहे हैं। मालूम हो कि नगर परिषद के कई खरीदी मामलों को लेकर शिकायतों का दोर चल रहा है, इनमें अब एलइडी खरीदी में कागजों पर तय प्रक्रिया का पालन नहीं करना भी जुड़ गया है।