script11 बच्‍चों को अल्‍लाह की देन मानता है यह पिता, सरकारी मदद पर जिंदा | man taking benefits for a decade claims he is not responsible for having 11 children as it is gods command | Patrika News

11 बच्‍चों को अल्‍लाह की देन मानता है यह पिता, सरकारी मदद पर जिंदा

Published: Oct 30, 2015 05:01:00 pm

Submitted by:

ब्रिटिश निवासी मो. सलीम के 11 बच्चे हैं जिसे वह ऊपरवाले की देन बता रहे हैं। पेशे से शिक्षक रहे सलीम का मानना है कि अल्लाह की तरफ से उन्हें निर्देश है कि आगे बढ़ो और बच्‍चों की संख्‍या बढ़ाओ।

ब्रिटिश निवासी मो. सलीम के 11 बच्चे हैं जिसे वह ऊपरवाले की देन बता रहे हैं। पेशे से शिक्षक रहे सलीम का मानना है कि अल्लाह की तरफ से उन्हें निर्देश है कि आगे बढ़ो और बच्‍चों की संख्‍या बढ़ाओ।

वह पिछले 10 साल से काम नहीं कर रहे हैं। करीब 10 साल पहले उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी थी। अब वे बच्चों का खर्चे उठाने के लिए पूरी तरह सरकार पर निर्भर हो गए हैं।

सलीम अपने परिवार के साथ ग्रेटर मेंचेस्टर में 4 बेडरूम वाले घर में रहते हैं। परिवार के पालन-पोषण करने में सलीम खुद को अक्षम बताते हुए कहा कि वह पिछले दस साल से सरकार से अनुदान ले रहे हैं।

saleem

इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए ब्रिटिश सरकार उन्हें सालाना 27,000 पाउंड की मदद चाइल्‍ड टैक्‍स क्रेडिट और जॉब सीकर्स अलाउंस के रूप में दे रही है। मजेदार बात यह है कि रोजगार नहीं होने के बावजूद परिवार को बढ़ाने के लिए वह खुद को जिम्‍मेदार नहीं मानते हैं। सलीम इसे अल्लाह की मर्जी बताते हैं।



सलीम ने पत्नी नुरीन के साथ संबंध बनाने के दौरान कभी गर्भनिरोध का इस्तेमाल नहीं किया। उनका सबसे बड़ा बेटा 1991 में पैदा हुआ था, जबकि सबसे छोटे बच्‍चे की उम्र सात साल है। उन्‍हें हर हफ्ते परिवार के खर्च के लिए 300 पाउंड की जरूरत होती है।

saleem

सलीम बताते हैं कि इतना खर्चा नहीं उठा पाने के कारण वह भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि, उन्‍हें कभी भी अपने परिवार के इतना बड़ा होने पर पछतावा नहीं होता।
उन्‍होंने बताया कि टैक्‍सी चलाने के लिए कहा गया था, लेकिन पर्याप्‍त पैसे कमाने के लिए इसमें मुझे बहुत समय देना होगा। मेरे बच्‍चे छोटे हैं, इसलिए मैं इतना समय नहीं दे सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो