scriptमतदाता को जागरूक करने दौड़ा शहर | matadaata ko jaagarook karane dauda shahar The city ran to make the vo | Patrika News

मतदाता को जागरूक करने दौड़ा शहर

locationअगार मालवाPublished: Jan 16, 2018 11:49:28 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

नंगे पैर दौड़ती गृहिणी के हौसले को देख हर कोई रह गया हैरान, कलेक्टोरेट से आरंभ हुई स्पर्धा

patrika

नंगे पैर दौड़ती गृहिणी के हौसले को देख हर कोई रह गया हैरान, कलेक्टोरेट से आरंभ हुई स्पर्धा

आगर-मालवा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जाने वाले अभियानों के अंतर्गत मंगलवार को मिनि मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सुबह ९:३० बजे कलेक्टोरेट से आरंभ हुई इस दौड़ में शहरवासियों ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दिखाई। एक गृहिणी के उत्साह को देख हर कोई हैरान रह गया। छावनी से शहर के आंतरिक मार्गो से होते हुए विजय स्तंभ तक इस महिला ने नंगे पैर दौड़ लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। भावी मतदाता, युवा मतदाताओं एवं स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गई। इस मिनी मैराथन दौड़ को विधायक गोपाल परमार व एडीएम एनएस राजावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह दौड़ कलेक्टोरेट से आरंभ होकर छावनी झंडाचौक, नाना बाजार, गोपाल मंदिर , सरकारवाड़ा, हाटपुरा, अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए विजय स्तंभ चौराहा पहुंची जहां दौड़ का समापन हुआ।
इस अवसर पर एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह तौमर, निर्वाचन सुपरवाईजर रमेश मालवीय सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं बडी संख्या में विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। आभार तहसीदार मुकेश सोनी ने माना।
गृहिणी महिला ने पाया प्रथम स्थान
इस मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग का अलग-अलग आंकलन किया गया। पुरुष वर्ग में बच्चों से लेकर बड़े एवं बुजुर्ग शामिल हुए। वहीं महिला वर्ग में छात्राएं, युवतियां तथा गृहिणी महिलाएं शामिल हुई। महिला वर्ग में गृहिणी प्रियंका कारपेंटर ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रिया जोशी द्वितीय व भावना राठौर तृतीय रही। इसी प्रकार पुरुवर्ग में सतीश राठौर प्रथम, अर्जुन चंद्रवशी द्वितीय एवं जितेन्द्र परिहार तृतीय रहे।
मजदूरों को १० प्रतिशत राशि में ही मिलेगी साइकिल
कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा लाभ
आगर-मालवा. मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को अब नाम मात्र की राशि लेकर शासन द्वारा साइकिल दी जाएगी। इसके लिए बकायदा शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के लिए ५७ साइकिल नगर पालिका में आ चुकी है। आने वाले दिनों में साईकल मजदूरों के हाथो में होगी। मजदूरों को अपने कर्तव्य स्थल पर पैदल न जाना पड़े एवं अन्य कार्य वह आसानी से सम्पन्न कर लेए इसी उद्देश्य के साथ ४ हजार रुपए कीमत वाली साइकिल के लिए सिर्फ ४०० रूपए जमा कराकर पा सकेंगे। नपा सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत २५० श्रमिको ने आवेदन प्रस्तुत किए थे। इसमें ५७ पात्र आवेदकों के लिए शासन से साइकिलें प्राप्त हो चुकी हैं। पात्रता की श्रेणी में उन्ही श्रमिकों को रखा गया है जिनका पंजीयन २ वर्ष पूर्व का होगा।
पंजीकृत श्रमिकों के लिए शासन से साइकिल प्राप्त हुईं हैं। अतिशीघ्र श्रमिकों को वितरित की जाएगी।
शकुंतला जायसवाल, नपाध्यक्ष आगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो