scriptकार्यक्रमों के माध्यम से याद किया संविधान निर्माता | Memorandum of the Constitution made by the creator | Patrika News

कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया संविधान निर्माता

locationअगार मालवाPublished: Apr 15, 2018 12:37:44 am

Submitted by:

Lalit Saxena

डॉ. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजन हुए। सफाई कर्मचारी संघ तथा वाल्मीकि समाज ने चल समारोह भी निकाला।

patrika

डॉ. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजन हुए। सफाई कर्मचारी संघ तथा वाल्मीकि समाज ने चल समारोह भी निकाला।

आगर-मालवा. डॉ. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजन हुए। सफाई कर्मचारी संघ तथा वाल्मीकि समाज ने चल समारोह भी निकाला।
चल समारोह नपा परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकलता हुआ बड़ा गवलीपुरा छात्रावास पहुंचा। यहां डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह छावनी स्थित गांधी उपवन पहुंचा। जहां समापन हुआ। महेश नरवाल, दिलीप गौरे, कैलाश धोलपुरे, मनोहर डुलगज, कृष्णपाल नरवाल, कन्हैयालाल तंवर, जसवंत नरवाल, चौथमल, इन्दुबाला बिलरवान मौजूद थे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई जयंती
जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ौद रोड स्थित जिला कार्यालय में जयंती मनाई। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर जीवन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पालीवाल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पटेल, जिपं उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, देवीसिंह, कमल जाटव, इंदुबाला बिलरवान, गौरीशंकर सूर्यवंशी, रमेश सूर्यवंशी, रमेश मालवीय अमित अजमेरा आदि उपस्थित थे।
अन्य संगठनों ने भी मनाई जयंती
अजाक्स व अपाक्स ने भी जयंती मनाई और गांधी उपवन में कार्यक्रम किया। अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल गोसर, सचिव डैनी सूर्यवंशी, बड़ौद अध्यक्ष दयाराम चौहान, अपाक्स जिलाध्यक्ष जलील खान मुल्तानी, सचिव राजेंद्र भूरे, मांगीलाल जोगचंद, मोहनलाल किथोदिया आदि उपस्थित थे।
छात्रावास में भी कार्यक्रम
एनएसयूआई जिला इकाई ने बड़ा गवलीपुरा स्थित छात्रावास में जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अंकुश भटनागर, जिलध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, अनमोल वर्मा, राधे ठाकुर सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
सारंगपुर. भाजना नगर मंडल ने पार्टी कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई। डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संचालन मंडल महामंत्री अमित गिरजे ने किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल जैन ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। विधानसभा प्रभारी विजेंद्रसिंह सैंधव ने भी संबोधित किया। जैन ने संबोधित किया। अंत में पार्क जाकर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। मंत्री दिलीप बंसकार, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री विष्णु पाटीदार, भेरूलाल पुष्पद, एल्डरमैन रघु जैन, सतीश राठौर, दिनेश शर्मा , रवि परिहार, शमीम खान, राकेश पुष्पद, मनोज मालवीय, शुभम प्रजापति, नवीन रुंडवाल, दीपक पुष्पद मौजूद थे।
हिंदू जागरण मंच
बिलोदा सड़क में हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने दलित बस्ती में जाकर समरसता का माहौल बनाया व डॉ. अंबेडकर की तस्वीर को पुष्पमाला पहनाकर जयंती मनाई। मंच के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत ने संबोधित किया। गुलावता मडंल अध्यक्ष सतीशसिंह बैस, ईश्वरसिंह, भगवानसिंह, रमेश मालवीय, रामचरण मालवीय, कैलाश मालवीय मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो