scriptMoney has to be paid for every work starting from cleaning the colony. | कॉलोनी की सफाई से लेकर हर काम के देने पड़ते हैं पैसे | Patrika News

कॉलोनी की सफाई से लेकर हर काम के देने पड़ते हैं पैसे

locationअगार मालवाPublished: Nov 02, 2023 08:27:46 pm

Submitted by:

Rohit verma

प्रगति नगर बी सेक्टर के रहवासियों ने कहा, वोट देने के लिए आती है हमारी याद
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 60 प्रगति नगर बी सेक्टर के रहवासी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए परेशान हैं। रहवासियों की माने तो नगर निगम को सभी तरह का टैक्स देने के बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि निगम से जब भी साफ-सफाई सहित अन्य काम के लिए कहते हैं, तो पैसों की मांग की जाती है। पार्कों की साफ-सफाई के लिए 500 रुपए की पर्ची कटानी पड़ती है तो सीवेज की सफाई के लिए 2000 रुपए देने पड़ते हैं।

 

tak_show_photo.jpg
बदहाल पड़े हैं पार्क, नहीं मिल रही सुविधाएं
प्रगति नगर बी सेक्टर में चार पार्क हैं, पर चारो बदहाल पड़े हैं। यहां पार्कों के साथ खाली प्लॉटों में लोग घरों का कचरा फेंंक जाते हैं। यहां से उठने वाली बदबू और गंदगी के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल होता है। पार्क में बड़ी-बड़ी घास उगी होने से जहरीले जीव-जंतु, कीड़े मकोड़े के काटने का डर बना रहता है। इससे बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिल पा रही है। कॉलोनी की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी सुबह-शाम टहलने के लिए जगह नहीं है। उन्हें कॉलोनी की सडक़ों पर ही तफरीह करनी पड़ती है। जिससे हादसे का डर बना रहता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.