अगार मालवाPublished: Dec 25, 2021 06:56:07 pm
Shailendra Sharma
सुहागरात पर जीजा से मिली धमकी का बदला साढ़ू भाई ने एक साल बाद हत्या करके लिया...
आगर-मालवा. आगर मालवा में करीब एक साल पहले हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का साढ़ू ही है, जिसने अवैध संबंधों के कारण वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि सुहागरात के ही दिन पत्नी के जीजा यानि कि उसके साढ़ू ने उससे कहा था कि उससे दूर रहना वो मेरी है और उसी रात आरोपी ने साढ़ू की हत्या करने की ठान ली थी। बाद में करीब एक साल पहले आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर साढ़ू की हत्या की थी।