scriptभूतों की बरात लेकर निकले शिव शंकर, ढोल-ताशे पर झूमे भक्त | On the third Monday of Sawan, Baba is known as Praja Hall | Patrika News

भूतों की बरात लेकर निकले शिव शंकर, ढोल-ताशे पर झूमे भक्त

locationअगार मालवाPublished: Aug 14, 2018 11:19:51 am

Submitted by:

Lalit Saxena

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव शंकर की पालकी नगर भ्रमण पर निकली

patrika

भूतों की बारात, आकर्षक बैंड रहा आकर्षण का केंद्र, हुआ स्वागत

बड़ौद. सावन के तीसरे सोमवार को भूतभावन भगवान शिव शंकर की शाही सवारी गुंदीघाट हनुमान मंदिर से निकली। इसमें भूतों की बारात, जादूगर, नृसिंह अवतार की झांकी, भारतीय आर्मी की झलक दिखाती झांकी, उज्जैन एवं आगर के बैंड सहित दर्जनों झांकियों के साथ डीजे, ढोल, बैंड पर झूमते लोग चल रहे थे।
सवारी का नगर में स्वागत किया गया। डग रोड पर सरपंच कृपालसिंह, बग्दूराम राठौर ने फलाहारी, चाय का वितरण किया। फव्वारा चौक पर युवा शक्ति संगठन ने, हिंदू-मुस्लिक एकता का परिचय देते हुए बस स्टैंड पर राजू कबाड़ी, सचिन कबाड़ी मित्र मंडल ने फलाहारी का वितरण किया।
बस स्टैंड, कलालसेरी, हाटपुरा बाजार, कंकाली चौक, कायस्थ मोहल्लला, गांधी चौक, सदर बाजार, चूड़ी बाजार में भी स्वागत हुआ। हाटपुरा में नगर परिषद ने स्वागत किया। महूडिय़ा से कलशयात्रा सहीत दर्जनभर कलश यात्रा नगर में निकली। सवारी का समापन प्रजापत धर्मशाला में भंडारे के साथ हुआ। सवारी का आयोजन गुंदीघाट हनुमान भक्त मंडल ने किया।
गुप्तेश्वर महादेव ने नगर भ्रमण किया
नलखेड़ा. नगर के मध्य स्थित गुप्तेश्वर महादेव की पालकी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मां बगलामुखी मंदिर पहुंची। वहां से पुन: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
यात्रा के प्रचार के लिए रथ रवाना
सुसनेर. मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से पंचदेहरिया महादेव के लिए 18 अगस्त को निकाली जाने वाली कावड़ व कलश यात्रा के प्रचार के लिए सोमवार को प्रचार रथ रवाना किया गया। शिवशक्ति कावड़ संघ के सदस्यों व थाना प्रभारी ओपी मोहटा ने मनकाममनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रथ को
रवाना किया।
भागवत कथा में गोसेवकों का सम्मान
बड़ौद. रामद्वारा में चातुर्मास अंतर्गत गोसेवकों का सम्मान किया। रामस्नेही संप्रदाय के शंभूराम महाराज के मुखारविंद से रोज भागवत कथा हो रही है। मप्र गो संवर्धन एवं पशुपालन बोर्ड उपाध्यक्ष संतोश जोशी ने कथा में उपस्थित होकर क्षेत्र के गोपालक एवं सेवक श्यामस्वरूप श्रीवास्तव बड़ौद, बालूसिंह चौहान पिपलिया विजय, तेजूलाल बिल्लीया का शॉल-श्रीफल व दंडवत प्रणाम कर सम्मान किया। पंकज जैन के गोसेवा व इलाज के कार्यों की प्रशंसा की। गाय के दूध में स्वर्ण की मात्रा पाई गई है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। पंकज अटल आगर, भगवतस्वरूप श्रीवास्तव, लालसिंह राजपूत, शंभूलाल लबाना, कैलाश जायसवाल, शिवनारायण देवड़ा नितिन श्रीवास्तव, धर्मजागरण विभाग के तहसील संयोजक कमलेश जैन, मनोज परमार मौजूद थे। संचालन सेवकराम प्रजापति ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो