scriptशादी समारोह से चोरी की गई कार, पुलिस ने इस नामी गिरोह के गुर्गे से ऐसे की बरामद, हैरान रह गये लोग | police arrested criminal and recovered car in muzaffarnagar | Patrika News

शादी समारोह से चोरी की गई कार, पुलिस ने इस नामी गिरोह के गुर्गे से ऐसे की बरामद, हैरान रह गये लोग

locationअगार मालवाPublished: Oct 16, 2019 01:58:58 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

शादी समारोह के बाहर से चोरी हुई थी लग्जरी कार
पुलिस ने कार समेत बदमाश को किया गिरफ्तार
सांडू गिरोह के बदमाश को पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरनगर। जिले में थाना मंसूरपुर पुलिस को एक ही दिन में दूसरी बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह को दबोचने के बाद एक कार चोर को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोर के कब्जे से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने कार चोर को जेल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शादी समारोह से युवक की चोरी की थी कार

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि थाना मंसूरपुर पुलिस एक कार चोर को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया है।सोमवार की रात मूलचंद रिसोर्ट में विवाह समारोह में आये हुए रहमान पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी 765 रहमतनगर थाना शहर कोतवाली की होंडा सिटी कार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी। इस मामले में पीडि़तों थाना मंसूरपुर पर उपरोक्त द्वारा लिखित में तहरीर दी गयी थी।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा आरोपी

जिसमें थाना मंसूरपुर पुलिस ने कल चेकिंग के दौरान गुप्ता रिसोर्ट के पास जड़ौदा जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त निशु उर्फ अजीत पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अहरोडा थाना जानसठ को मय चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के दो साथी फरीद व खालिद निवासी खालापार थाना शहर कोतवाली भागने में कामयाब रहे है। ये अभियुक्त गण फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार ले जा रहे थे। पकड़ा गया अभियुक्त निशु उर्फ अजीत जनपद के रोहित सांडू गैंग आईडी 48 का सक्रिय सदस्य है। जिसके विरुद्ध रंगदारी जानलेवा हमला करना, गैंगेस्टर आदि के दर्जनों के ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए सभी अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है, और फरार अभियुक्तों को जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो