scriptपौष पूर्णिमा पर पौष बड़ा महोत्सव पर भगवान को लगाया भोग,पंगत में श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई | Poshbada Festival Celebrated | Patrika News

पौष पूर्णिमा पर पौष बड़ा महोत्सव पर भगवान को लगाया भोग,पंगत में श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई

locationअगार मालवाPublished: Jan 03, 2018 03:12:12 pm

Submitted by:

pawan sharma

जिले में पौष की पूर्णिमा पर कई स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। झांकी सजाकर भगवान के बड़ों का भोग लगाया।

पौष बड़ा महोत्सव

टोंक. जिले में पौष की पूर्णिमा पर कई स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया।

टोंक. जिले में पौष की पूर्णिमा पर कई स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। सआदत अस्पताल स्थित बैकुण्ठेश्वर महादेव मन्दिर में डॉ. जे. सी. गहलोत, बृजमोहन गुप्ता, त्रिलोकचंद समेत अन्य चिकित्साकर्मियों ने भगवान की झांकी सजाई।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने बड़ों की पंगत प्रसादी पाई। मेहंदवास स्थित भगवान कैशवराय मन्दिर में झांकी सजाकर भगवान के बड़ों का भोग लगाया। इस मौके पर पुजारी सत्यनारायण शर्मा, शम्भूदयाल शर्मा आदि मौजूद थे। पौष की पूर्णिमा के अवसर पर पुराना बस स्टैण्ड के व्यापारियों की ओर से पौष बड़ा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भगवान के भोग लगाया गया। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान नवरतन विजय, शिवप्रसाद शर्मा, मनोज, मुकेश, कपिल विजय, उमाशंकर पवार, धर्मवीर चौधरी, पप्पू टिक्कीवाल आदि मौजूद थे।

मालपुरा . उपखण्ड के सोडा गांव स्थित घाट के बालाजी मन्दिर में सोमवार शाम संत सीताराम दास के सान्निध्य में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। वहीं लावा गांव के जंगजितेश्वर महादेव मन्दिर में मंगलवार शाम पौषबड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। सरपंच मनराज जाट, इन्द्रपाल चौधरी सहित श्रद्धालुओं ने पौषबड़ों का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया।
झिलाय. झिलाय में मंगलवार को तेजाजी के मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के श्योजी जाट ने बताया कि भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पौषबड़ों की प्रसादी वितरित की गई।

इस अवसर पर पुजारी राधेश्याम सहणा, सरपंच भंवरलाल यादव, वार्ड पंच ममता विजय, महेश मिश्रा, सुरेश सिंगवाडिय़ा, अशोक विजय, अर्जुन गौतम, रामेश्वर पोषवाल, शिवदयाल सैन, धर्मेन्द्र जैन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली। इसी प्रकार बुधवार को घाटी वाले भैरूंजी के मंदिर में बाबा रामदेव पदयात्रा सेवा समिति की ओर से पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

दूनी . गांधीग्राम मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर में ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार को पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम हुआ। मंदिर समिति कोषाध्यक्ष बाबूलाल राजोरा, सत्यनारायण तिवाड़ी ने बताया कि पौषबड़ा महोत्सव में भगवान की झांकी सजाई गई।
इस दौरान मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में 2017 गत वर्ष रसोड़ा टीन शेड, एक दर्जन बेंच, रेलिंग व मंदिर परिसर में निर्माण कार्य में सहयोग राशि देने वाले सहयोगियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंदिर संचालक मोहनलाल शर्मा, रामदयाल शर्मा, विनोद उपाध्याय, रोकी शर्मा, रामकरण पारीक, दशरथलाल पारीक, सीताराम शर्मा, दामोदर दाधीच, दशरथ शर्मा, दीपक राजोरा, प्रेमचन्द राजोरा मौजूद थे।

पचेवर .डिग्गी रोड स्थित चमत्कारेश्वर बालाजी के पौषबड़ों का भोग लगाया। पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि सुन्दरकाण्ड के पठन कर बालाजी के भोग लगाया। इस अवसर पर घासीलाल सैनी, कमलेश लक्षकार, सीताराम टेलर, नारायण चोटिया, कैलाश लक्षकार, ज्ञानचन्द जैन, शंकर सोनी, नाथूलाल सैनी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसी प्रकार नगर बस स्टैण्ड स्थित बालाजी के पौष बड़ों का भोग लगाया गया। देवेश लक्षकार ने बताया कि तालाब की पाल स्थित बालाजी के सुन्दरकाण्ड के पठन किए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

टोंक में पुराना बस स्टैण्ड पर पौषबड़ा वितरित करते श्रद्धालु।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो