scriptआगर मालवा में 100 किलोमीटर चलेगी राहुल गांधी की यात्रा | Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Agar Malwa Madhya Pradesh | Patrika News

आगर मालवा में 100 किलोमीटर चलेगी राहुल गांधी की यात्रा

locationअगार मालवाPublished: Dec 02, 2022 08:04:59 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

इसी के साथ यात्रा उज्जैन जिले से निकलकर आगर मालवा में प्रवेश कर जाएगी, आपको बतादें कि ये यात्रा का अंतिम दौर चल रहा है.

आगर मालवा में 100 किलोमीटर चलेगी राहुल गांधी की यात्रा

आगर मालवा में 100 किलोमीटर चलेगी राहुल गांधी की यात्रा

आगर मालवा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलसुबह से शुरू हो गई, जिसका लंच ब्रेक सुबह 10 बजे सुमराखेड़ी में होगा, इसी के साथ यात्रा उज्जैन जिले से निकलकर आगर मालवा में प्रवेश कर जाएगी, आपको बतादें कि ये यात्रा का अंतिम दौर चल रहा है, महज दो दिन बाद यानी ४ दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का काफिला शुक्रवार सुबह स्कायलार्क प्रोटीन फैक्ट्री परिसर से शुरू हुआ, रास्ते भर लोग इस यात्रा से जुड़ते गए, यात्रा के 10 वें दिन भी राहुल गांधी में उत्साह नजर आया, वे पूरे जोश के साथ यात्रा में आगे बढ़ते नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा को 86 दिन हो चुके हैं, ये यात्रा मध्यप्रदेश में सबसे अधिक आगर मालवा क्षेत्र में रहेगी, यहां करीब 100 किलोमीटर यात्रा का भ्रमण क्षेत्र रहेगा। इसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

यात्रा लंच ब्रेक के बाद दोपहर 03.30 बजे सुमराखेड़ी जोड़ से शुरू होगी, जो जिसका शाम 06.30 बजे आगर छावनी में ब्रेक होगा, यात्रा का विश्राम काशी बडिया में होगा, अब ये यात्रा महज दो दिन और यानी 3 और 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश में रहेगी।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों में देखें- एमपी के रंग में रंगे राहुल गांधी

मां बगलामुखी के दर्शन करने जाएंगे राहुल गांधी

वैसे तो राहुल गांधी के शेड्यूल में मां बगलामुखी और बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के दर्शन नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी आगर मालवा क्षेत्र में होने के कारण निश्चित ही मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा जाएंगे, यहां कई नेता और हर दिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो