scriptRahul Gandhi fell from the stage during Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा में मंच से गिरे राहुल गांधी, मच गया हड़कंप | Patrika News

भारत जोड़ो यात्रा में मंच से गिरे राहुल गांधी, मच गया हड़कंप

locationअगार मालवाPublished: Dec 04, 2022 08:52:37 am

Submitted by:

deepak deewan

मंच पर चढ़ते समय हुआ हादसा, मंच पर चढऩे के दौरान फिसलने से गिर गए फिर संभलकर चढ़े और उतरे

rahul_bharat_jodo.png

आगर मालवा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. यात्रा के दौरान शनिवार को हादसा हो गया. भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में राहुल गांधी अचानक मंच से गिर गए. राहुल के साथ मंच पर चढ़ते समय यह हादसा हुआ. मंच पर चढऩे के दौरान फिसलने से वे गिर गए. राहुल के मंच से गिरते ही हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया और राहुल को चोट भी नहीं आई. गिरने के बाद राहुल गांधी फिर मंच पर बहुत संभलकर चढ़े और उतरे.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.