अगार मालवाPublished: Dec 04, 2022 08:52:37 am
deepak deewan
मंच पर चढ़ते समय हुआ हादसा, मंच पर चढऩे के दौरान फिसलने से गिर गए फिर संभलकर चढ़े और उतरे
आगर मालवा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. यात्रा के दौरान शनिवार को हादसा हो गया. भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में राहुल गांधी अचानक मंच से गिर गए. राहुल के साथ मंच पर चढ़ते समय यह हादसा हुआ. मंच पर चढऩे के दौरान फिसलने से वे गिर गए. राहुल के मंच से गिरते ही हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया और राहुल को चोट भी नहीं आई. गिरने के बाद राहुल गांधी फिर मंच पर बहुत संभलकर चढ़े और उतरे.