अगार मालवा

इंजीनियर के छुट्टी के आवेदन में मोहन भागवत व ओवैसी का जिक्र

छुट्टी के लिए सीईओ को रोचक अंदाज में लिखा पत्र बताया ओवैसी पिछले जन्म के मित्र, सीईओ ने उसी अंदाज में दिया जवाब।

अगार मालवाOct 10, 2021 / 01:30 pm

Hitendra Sharma

आगर. जिले के सुसनेर में पदस्थ इंजीनियर का छुट्टी का आवेदन जमकर वायरल हो रहा है। रविवार को अवकाश देने को लेकर इंजनियर ने जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखा, पत्र को पढ़ने के बाद लोग उसे शेयर करने लगे। सुसनेर जनपद पंचायत के इंजीनियर राजकुमार यादव ने पत्र में लिखा है कि कि उनको आत्मा के अमर होने के आभास हो गया है।

पत्र में आगे लिखा है कि हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी मेरे पिछले जन्म के सखा नकुल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मामा शकुनी थे। इंजीनियर ने यह पत्र जनपद पंचायत के ऑफिशियल ग्रुप में डाल दिया। फिर क्या था ग्रुप में इस पत्र को पढ़कर लोगों ने वायरल कर दिया। पूर्व में भी इस उपयंत्री का एक वीडियो वायरल होने पर विवाद हुआ था। उधर, अफसरों को मिले अवकाश के इस आवेदन पर कार्रवाई के लिए ऊपरी स्तर से मार्गदर्शन मांगा गया है तो आवेदन सामने आने पर संगठन कार्यकर्ता भी नाराज हो रहे हैं।

सबइंजीनियर राजकुमार यादव ने पत्र में लिखा है “प्रति, श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, जनपद पंचायत सुसनेर, सेवा में सविनय नम्र निवेदन है कि प्रार्थी राजकुमार सिंह यादव आपकी जनपद पंचायत सुसनेर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ हूं। मैं रविवार को जनपद के किसी कार्य में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। क्योंकि, मुझे कुछ दिन पहले ही आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है। मुझे अपने पिछले जन्म का भी आभास हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी मेरे पिछले जन्म के सखा नकुल थे और मोहन भागवत शकुनी मामा। इसलिए मैं अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहता हूं। मैं प्रत्येक रविवार के दिन अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए एक गेहूं दाना घर-घर जाकर भीख मांगकर इकट्ठा करूंगा। ये मेरी आत्मा का सवाल है, मैं समझता हूं कि आप मुझे प्रत्येक रविवार की छुट्टी देने की कृपा करेंगे। प्रार्थी, राजकुमार यादव, उपयंत्री, जनपद पंचायत सुसनेर।”

ceo_letter.jpg

 

CEO ने उसी भाषा में दिया जवाब
इंजीनियर ने लिखी लीव एप्लीकेशन को पढ़ने के बाद सुसनेर जनपद पंचायत के सीईओ ने उसी अंदाज में जवाब दे दिया। सीईओ का जवाब भी पत्र के साथ ही वायरल हो रहा है। जवाब देते हुए सीईओ ने लिखा है। “प्रिय उपयंत्री, आप अपना अहंकार मिटाना चाहते हैं, यह बहुत प्रसन्नता का विषय है। इसमें हमारा अकिंचन सहयोग भी साधक हो सकता है, यह विचार ही मन में हर्ष उत्पन्न करता है। व्यक्ति प्रायः अहंकार से वशीभूत होकर यह सोचता है कि वह अपने रविवार को अपनी इच्छा से बिता सकता है। इस अहंकार क इसके बीजरूप में नष्ट करना आपकी उन्नति के लिए अपरिहार्य है। अतः आपकी आत्मिक उन्नति की अभिलाषा को दृष्टिगत रखते हुए आपको आदेशित किया जाता है कि आप प्रत्येक रविवार कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें, जिससे रविवार को अवकाश मनाने के आपके अहंकार का नाश हो सके। आपकी आत्मिक उन्नति में साधक बनने की प्रसन्नता के साथ। आपका पराग पंथी, सीईओ सुसनेर।”

Home / Agar Malwa / इंजीनियर के छुट्टी के आवेदन में मोहन भागवत व ओवैसी का जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.