scriptयहां से निकल सकें सचिन, विराट इसलिए कर रहे यह | Sachin can get out of here, Virat is doing this | Patrika News
अगार मालवा

यहां से निकल सकें सचिन, विराट इसलिए कर रहे यह

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 1 मई से 15 जून तक 45 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाया था।

अगार मालवाJun 17, 2018 / 12:28 am

Lalit Saxena

patrika

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 1 मई से 15 जून तक 45 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाया था।

आगर-मालवा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 1 मई से 15 जून तक 45 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाया था। इसका समापन हुआ। कार्यक्रम गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में कलेक्टर अजय गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं विधायक गोपाल परमार, जिपं सदस्य भेरूसिंह आर्य, नायब तहसीलदार ओशीन विक्टर के विशेष अतिथि में हुआ। अध्यक्षता एसपी मनोजकुमार सिंह ने की। विधायक ने बच्चों को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने बच्चों को प्रेरक कविता के माध्यम से जीवन में खेलों का महत्वसमझाया। खेल प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों ने टी-शर्ट व प्रशिक्षकों को ट्रैकसूट प्रदान किए गए। संचालन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत ने किया। आभार पवन उचेडिय़ा माना। एसएलआर राजेश सरवटे, राष्ट्रीय खिलाड़ी शीतल जैन, मुकेश गवली, लेखांत तिवारी, शरद मंडलोई आदि उपस्थित थे।
आगर-मालवा. मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आगम ग्रुप एवं नवरत्न परिवार ने मुनिश्री आगमरत्न सागर, प्रशमरत्न सागर एवं प्रवचन प्रभावक मुनिश्री वज्ररत्नसागर के गुरु आचार्यश्री अपूर्वमंगलरत्न सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार सुबह ८.३० बजे अजीतनाथ जैन मंदिर में आधि व्याधि निवारनाय, विश्वशांति, नगर शांति, सभी जीवों की मैत्री भाव एवं श्रीसंघ की उन्नति के लिए पंच औषधि युक्त पंचतत्व कलर से शंखनाद एवं मंत्रोच्चार के साथ अजीतनाथ भगवान का अभिषेक किया गया। लाभार्थी कमलकुमार धर्मचंद कोठरी परिवार रहे। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। जानकारी अशोक नाहर ने दी।
कानड़. मीठी ईद को लेकर हर ओर खुशियां छाई थीं। सुबह घरों में छोटे बच्चे नए कपड़े पहनकर चहक रहे थे। बड़े ईद की नमाज की तैयारी मे जुटे हुऐ थे। महिलाएं मेहमाननवाजी की तैयारी में जुटी थीं। जामा मस्जिद से सुबह 9 बजे शहर काजी हाजी सरफाज अली ढोल-ढमाको के साथ इदगाह पंहुचे। नमाज काजी मुस्ताक अली ने अदा कराकर अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद एक-दूसरे ने गले लगकर मुबारकबाद दी।
मुबारकबाद देने के लिए ईदगाह परिसर में विधि प्रकोष्ठ के संयोजक हरिनारायण राठौर, रमेश बीजापारी, टीआई मोहनसिंह मौर्य, आंनदी विश्वकर्मा, बाबू बरनावद आदि ने शहर काजी अली, सैयद मुर्शरफ हुसैन, अनवर खान, काजी मुस्ताक अली, पार्षद सैयद नासीर अली, यूसुफ खां मनिहार का सरोपा बांधकर स्वागत किया। पुराने बस स्टैंड पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकुर शिंदे, महेश सूर्यवंशी, योगेश शर्मा, दिनेश बरेठा ने मुस्लिम समाजजनों का स्वागत किया। एलएस चौराहे पर नगर परिषद ने शहर काजी अली, हुसैन, खान, पार्षद अली, सिद्दिक बाबा, मज्जू खां मनिहार, सलीम खां मनिहार, यूसुफ खां मनिहार के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों का दुर्गाप्रसाद पालीवाल, राजमल सोनी, सीएमओ पवनकुमार मिश्र, रमेश सौराष्ट्रीय, जनपद अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, रमेश सूर्यवंशी, गौरीशंकर सूर्यवंशीआदि ने समाजजनों का सरोपा बांध कर स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो