scriptsensational Brother cuts sister's neck with sword for falling in love with Muslim boy | मुस्लिम लड़के से मोहब्बत कर बैठी बहन तो भाई ने काट दी गर्दन, हैरान कर देने वाली खबर | Patrika News

मुस्लिम लड़के से मोहब्बत कर बैठी बहन तो भाई ने काट दी गर्दन, हैरान कर देने वाली खबर

locationअगार मालवाPublished: Oct 14, 2023 08:14:17 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

भाई ने तलवार से बहन की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी, बीते 2 साल से मुस्लिम युवक के साथ लिव इन में रह रही थी।

agar_malwa.jpg
,,

आगर मालवा में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल की महिला की उसके ही भाई ने गर्दन काटकर हत्या कर दी। महिला शादीशुदा होने के बावजूद पति को छोड़कर एक मुस्लिम लड़के के साथ दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। इसी बात से भाई के नाराज होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.