scriptराष्ट्रीय जैन संत पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, विरोध में उतरा समाज | Social networking on this national saint is posted on social network | Patrika News

राष्ट्रीय जैन संत पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, विरोध में उतरा समाज

locationअगार मालवाPublished: Sep 06, 2018 11:39:28 am

Submitted by:

Lalit Saxena

अभ्रद टिप्पणी करने से सुसनेर जैन समाज में आक्रोश है।

patrika

अभ्रद टिप्पणी करने से सुसनेर जैन समाज में आक्रोश है।

सुसनेर. जैन मुनि स्व. तरुणसागरजी महाराज पर सोशल मीडिया के फेसबुक पर गलत पोस्ट करने तथा उस पर अभ्रद टिप्पणी करने से सुसनेर जैन समाज में आक्रोश है।
बुधवार सुबह इसकी जानकारी लगते ही जैन समाजजनों ने बाइक रैली निकाली और थाने पहुुंचकर ज्ञापन देते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर उक्त पोस्ट और कमेंट करने वालों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की।
विरोध की जानकारी लगने पर एसडीओपी धीरज बब्बर थाने पहुंचे और समाजजनों को जांच के बाद एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। बाइक रैली की शुरुआत बुधवार सुबह साढ़े 11 इतवारिया बाजार से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए थाने पहुंची। यहां समाजजनों ने ज्ञापन सौंप एसडीओपी बब्बर व थाना प्रभारी ओपी मोहटा से प्रकरण दर्ज करने की मांग की। गुरु वंदनीय, हम जन्मों तक उनका कर्ज नहीं चुका पाएंगे
शिक्षकों के सम्मान करने में बच्चों से लेकर नगर के समाजसेवियों में दिखा गजब का उत्साह
सुसनेर. बुधवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। नगर सहित ग्रामीण अंचल में अपने-अपने अंदाज में बच्चों वे शिष्यों ने अपने शिक्षकों व गुरुओं को नमन कर उपहार भेंट करते हुए सम्मान किया। नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में बच्च्चों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह किया गया। अतिथि सूरजमल जैन ने की। स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों का कुमकुम का तिलक लगाकर व उपहार भेंटकर सम्मान किया। संस्था के प्राचार्य आरसी भाबोर, शिक्षक राणा महेंद्रसिंह, विक्रम मालवीय, नरेंद्र लोहार, हरिओम सोलंकी, राजेश माली, सुबोध भाटी, राधा पाटीदार, तरन्नुम आरा सहित विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन मुस्कान मंसूरी ने किया। आभार नितिन सोलंकी ने माना। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या हासे, श्री दर्शन सागर दिगंबर जैन ज्ञान मंदिर सहित कई स्कूलों में भी शिक्षक दिवस मना।
समाजसेवियों ने किया सम्मान
नगर के कई समाजसेवियों ने गुरुओं का सम्मान किया। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिकुंदिया व लखन भावसार ने साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रामप्रताप भावसार सुसनेरी और गायत्री परिवार के दुर्गाप्रसाद सहारिया का सम्मान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो