scriptपितृ पक्ष में पौधा रोपकर प्रकृति को भी करें प्रसन्न | Students planted in Sarasvati Shishu Mandir | Patrika News

पितृ पक्ष में पौधा रोपकर प्रकृति को भी करें प्रसन्न

locationअगार मालवाPublished: Sep 20, 2018 01:14:09 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

जनअभियान परिषद व बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने सरस्वती शिशु मंदिर में किया पौधारोपण

patrika

peace,positive thinking,plantation,environmental protection,cleanliness campaign,

सुसनेर. मंगलवार को जनअभियान परिषद व बीएसडब्लयू के छात्रों द्वारा नगर के नवीन बस स्टैंड के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पोधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अतिथि के रूप में मौजूद जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक महेन्द्रपाल भाटी, ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी, बडौद ब्लॉक के निलेश गुप्ता, संस्था प्राचार्य नरेश रावत व प्रधानाचार्य ईश्वरसिंह सोंलकी ने विधिवत पूजन करके पौधारोपण किया। उसके पश्चात विद्यालय परिसर में ही स्वच्छता और पर्यावरण सरंक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया।

स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा

जिला समन्वयक महेन्द्रपाल भाटी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुएं कहा की स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है किन्तु केवल हमारे नगर या देश में सफाई कि जाना ही स्वच्छता नहीं है, हमारे मन के अंदर भी स्वच्छता जरूरी है, इसके लिए सकारात्मक सोच का होना अति आवश्यक है। भाटी ने कहां कि कुछ दिनों बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होने वाले उस समय आप अपने पितरों की शांति के लिए श्राद्ध का कार्यक्रम तो करते ही है किन्तु इस बार उनकी स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी काम करे। कार्यक्रम का संचालन मेन्टर्स मनोज सोनी ने किया और आभार बीएसडब्ल्यू के छात्र राकेश बिकुन्दियां ने माना। इस अवसर पर मेन्टर्स जगदीशप्रसाद कुल्मी, घनश्याम पुष्पद, विनिता जैन व बडी संख्या में बीएसडब्ल्यू के छात्र व विद्यालय के भेया बहन उपस्थित थे।

प्रशिक्षण शिविर संपन्न
सुसनेर. राज्य शासन के निर्देशानुसार सबकी योजना सबका विकास योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमें सेवाराम अजमेरिया व अन्य अधिकारियों ने जनपद पंचायत अंतर्गत लगने वाली 55 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण दिया।

घोड़े पर सवार होकर निकले तेजाजी महाराज
सुसनेर. प्रतिवर्ष भादौ मास की दशमी को मनाए जाने वाले तेजादशमीं का पर्व बुधवार को श्रद्धालुओं ने धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर में एक चल समारोह निकाला गया। चल समारोह के पूर्व नगर के मैला ग्राउण्ड स्थित कालेश्वर महाराज मंदिर में सुबह हवन शांति की गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

उसके बाद दोपहर में मंदिर प्रांगण से आस्था के निशानों के साथ एक चल समारोह निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: कालेश्वर महाराज मंदिर पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने चल समारोह में शामिल तेजाजी महाराज का पूजन किया। चल समारोह में आस्था के निशानों को हाथों में लिए युवक चल रहे थे। उनके पीछे तेजाजी महाराज का रूप धरे एक युवा घोड़े पर शामिल था। उसके बाद कालेश्वर महाराज की झांकी व सबसे अंत में महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। देर शाम को कालेश्वर मंदिर में चल समारोह पहुंचने के बाद महाआरती की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो