scriptदुष्कर्म पीडि़ता की आत्महत्या में गुंडों की गैंग पर नजर | suicide case in indore | Patrika News

दुष्कर्म पीडि़ता की आत्महत्या में गुंडों की गैंग पर नजर

locationअगार मालवाPublished: Sep 12, 2018 12:40:31 am

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

पुलिस ने कराया डॉ की टीम से कराया शव का पीएम, हुई वीडियोग्राफी

गैंगरेप पीडि़ता की आत्महत्या के बाद से ही पुलिस मामले में पकड़ा चुके आरोपियों से जुड़ी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश की गैंग पर भी नजर बनाए हुए है। दुष्कर्म पीडि़ता की मौत की असल वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस ने डॉक्टर की टीम से पीएम कराया है। शॉट पीएम में मौत के कारणों की वजह फांसी लगाने से आ रही है। वहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है की खुदकुशी के पूर्व मृतका से कोई मिलने आया था, जिसके बाद उसने खुदकुशी की है।
एरोड्रम टीआइ अशोक कुमार पाटीदार के मुताबिक गैंगरेप पीडि़ता द्वारा खुदकुशी करने के बाद मंगलवार को उसके शव का जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर की टीम से पीएम कराया है। पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई है। मामले की गंभीरता से जांच कर हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच की जाएगी। मृतका के परिजनों से प्राथमिक पूछताछ हुई है। जल्द उनके विस्तृत बयान लिए जाएेंगे। वहीं घटनास्थल से जब्त सुसाइड नोट को भी जांच में शामिल किया है। मृतका ने पूर्व में थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद आरोपी सुनील तंवर, राजा सांखला, नितिन यादव और लखन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सुसाइड नोट में पीडि़ता ने लखन के बारे में लिखा की उसे अन्य तीन आरोपी ने फंसाया है। इसकी जांच कर रहे है। पूर्व में हुई कार्रवाई के दौरान एक वीडियो मिला जो लखन और पीडि़ता का है। एक अन्य वीडियो में कुछ बातचीत रिकार्ड है उसकी जांच की जा रही है। संदेह है की पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के बदमाशों से जुड़े है। इसमें पीडि़ता से मिलने व बातचीत के संबंध में आरोपियों द्वारा कई वीडियो बनाकर ब्लेकमैल किया होगा। आशंका यह भी है की गलत कामों में बदमाश मृतका का इस्तेमाल करते थे। मोबाइल कॉल डिटेल से पता लगाया जा रहा है की किन लोगों से उसकी लगातार बात हो रही थी। कहीं पूर्व के कोई ब्लेकमेलिंग से जुड़े मामले तो नहीं है।
इन बिंदुओं के आधार पर शंका

– घर की तलाशी में पाउडर के नशे में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री मिली, जो अन्य व्यक्ति की उपस्थिति की ओर इशारा करती है।

– मृतका के हाथ में कट के निशान है। उसने खुद को माचित से जलाया भी है।
– आशंका है की घटना के कुछ देर पहले वह किसी व्यक्ति के शारीरिक संपर्क में आई थी। पोस्टमार्टम में इस बिंदु को देखा गया।

– जिस बिल्डर को ब्लैकमेल करने की बात आ रही थी, उससे घटना को लेकर बदमाश मिला भी था।
– जिस कमरे में खुदकुशी की उस कमरे में जेंटस ब्रेसलेट भी पुलिस को मिला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो