scriptफिल्टर पानी के नाम पर चल रहा गोरखधंधा | The filter is going on under the name of water | Patrika News

फिल्टर पानी के नाम पर चल रहा गोरखधंधा

locationअगार मालवाPublished: Nov 12, 2018 04:58:22 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

उपक्षेत्र अंबाडा में पीने के पानी की विकराल समस्या बनी हुई है।

1

फिल्टर पानी के नाम पर चल रहा गोरखधंधा

मनमानी
फिल्टर पानी के नाम पर चल रहा गोरखधंधा

गुढ़ी अम्बाड़ा. उपक्षेत्र अंबाडा में पीने के पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। वेेेकोलि प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही एवं जो पानी मिलता है वह भी दूषित रहता है। इसी का फायदा उठाकर कुछ वाटर सप्लायर लोगों के घरों तक केन के माध्यम से पीने का पानी बेच रहे हैं।
ग्रामीणों को दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए फिल्टर किया हुआ पानी के नाम पर प्लास्टिक की टंकी एवं केन के माध्यम से लोगों के घर-घर पहुंचकर पानी बेचा जा रहा है। 15 से 20 लीटर की प्लास्टिक की केन में भरकर शुद्ध पानी के नाम पर सादा पानी ग्रामीणों को बेचा जा रहा है । इसके लिए तीन से चार ग्रुप सक्रिय हैं जो अलग-अलग नाम से पानी का वितरण कर रहे हैं। इसके लिए चौपहिया एवं तीन पहिया वाहना में एक हजार लीटर से लेकर छोटी की प्लास्टिक की टंकी में पानी भरकर क्षेत्र में लाया जा रहा है। उसे 15 से 20 लीटर की प्लास्टिक केन में भरकर यहां पानी 30 से 40 रुपए प्रति केन की दर से बेचा जा रहा है।
पालाचौरई, नजरपुर, जमकुंडा एवं गुढी अंबाडा क्षेत्र में फिल्टर पानी के नाम पर खुलेआम बेचे जा रहे। इस पानी की जांच करने वाला कोई नहीं है। कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि दो दिन में ही यह केन का पानी खराब हो जाता है। घरों तक जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसके गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए एवं सील बंद होना चाहिए लेकिन क्षेत्र में फिल्टर पानी के नाम पर दूषित पानी वितरण किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो