scriptThe groom was surprised when the bride went to the washroom | हनीमून की तैयारी में लगा था दूल्हा, दुल्हन गई वॉशरूम और... | Patrika News

हनीमून की तैयारी में लगा था दूल्हा, दुल्हन गई वॉशरूम और...

locationअगार मालवाPublished: Nov 20, 2022 11:48:57 am

Submitted by:

deepak deewan

शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन आगर स्थित कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां लिखा पढ़ी कर रहे थे इसी दौरान कथित दुल्हन वॉशरूम जाने का बहाना कर फरार हो गई थी।

bridegroom.png

आगर मालवा. हंसी—खुशी शादी हुई. दूल्हा हनीमून पर जाने की तैयारी में लगा था. इसी बीच एक ऐसी घटना हुई कि हर कोई हैरान रह गया. शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां प्रक्रिया चल ही रही कि इसी दौरान दुल्हन वॉशरूम गई और न जाने कहां गुम हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.