अगार मालवाPublished: Nov 20, 2022 11:48:57 am
deepak deewan
शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन आगर स्थित कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां लिखा पढ़ी कर रहे थे इसी दौरान कथित दुल्हन वॉशरूम जाने का बहाना कर फरार हो गई थी।
आगर मालवा. हंसी—खुशी शादी हुई. दूल्हा हनीमून पर जाने की तैयारी में लगा था. इसी बीच एक ऐसी घटना हुई कि हर कोई हैरान रह गया. शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां प्रक्रिया चल ही रही कि इसी दौरान दुल्हन वॉशरूम गई और न जाने कहां गुम हो गई।