scriptनीले अंबर पर दिखा रंग-बिरंगी पतंगों का जादू | The magic of colorful kites showing blue amber | Patrika News

नीले अंबर पर दिखा रंग-बिरंगी पतंगों का जादू

locationअगार मालवाPublished: Jan 14, 2018 11:41:36 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

कहीं-कहीं घरों की छतों पर युवाओं द्वारा लाऊड स्पीकर के साथ पतंगबाजी की गई।

patrika

kites,Showing,colorful,

आगर-मालवा. शहर में रविवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही युवाओं तथा बच्चों की टोलियां पतंगबाजी करने में जुट गई। कहीं-कहीं घरों की छतों पर युवाओं द्वारा लाऊड स्पीकर के साथ पतंगबाजी की गई। शाम तक काटा है, वो काटा है, की आवाजें सुनाई देती रही। कई लोगों ने गायों को चारा खिलाया गया। सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
बिजली डालती रही खलल
रविवार को त्यौहार होने के बावजूद बिजली विभाग पर कोई असर नही पड़ा अपनी आदतों के अनुरूप इस रविवार को भी बार-बार शहर में बिजली कटौती होती रही। एक ओर जहां शहरवासी अपने-अपने घर की छतों पर लाऊड स्पीकर लगाकर पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहे थे वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग बार-बार काटौती कर शहरवासियों के मनोरंजन में खलल पैदा कर रहा था।
जिला अस्पताल में किया फल वितरण
मकर संक्रांति के अवसर पर आटो टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर वहां भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर छोटू माली, मोहन शंकर, भंवानी शंकर, मोतीलाल, सुनील माली, शुभम माली सहित टैक्सी चालक उपस्थित थे।
कवियों की रचना को सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
आगर-मालवा. रविवार को नवयुवक प्रतिभा काव्य समिति के तत्वावधान में पीयूष दुबे स्मृति काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चंपालाल अजमेरा ने की। अतिथि के रूप में किशोरीलाल सोनी, प्रेममोहन चतुर्वेदी, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कवि हेमराज हमराही, राजेश अजनबी, मनोहर बौद्ध, कैलाश भावसार, निलेश शर्मा, राजेन्द्र राही, मदनलाल शर्मा, हरिश श्रीवास्तव, प्रहलादसिंह चौहान, मांगीलाल जोगचंद, चौथमल जैन, किशनलाल गवली आदि ने अपने-अपने काव्य पाठ की प्रस्तुती दी। संचालन शरद बंशिया ने किया व आभार देवेश दुबे ने माना। जानकारी दिलीप कुमार दुबे ने दी।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो लोग घायल
आगर-मालवा. रविवार को हुए सड़क हादसे मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
छावनी निवासी जीवन पिता मुकेश २५ वर्ष अपने साथी अजय पिता दिनेश २२ एवं अंकित पिता अनिल २७ वर्ष निवासी गणेशदत्त रोड़ छावनी के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी राजमार्गपर आरटीओ ऑफिस के समीप दोपहर करीब ३:३० बजे अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को अपनी चपेट मे ले लिया। इस हादसे में जीवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं उसके दोनो साथी घायल हो गए जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो