scriptशासन-प्रशासन के सफाई के वादे यहां हो जाते है फेल | The promises of cleanliness of governance go down here | Patrika News
अगार मालवा

शासन-प्रशासन के सफाई के वादे यहां हो जाते है फेल

शासकीय प्रावि व आंगनवाड़ी के आसपास गंदगी का अंबार

अगार मालवाJul 04, 2018 / 11:47 am

Lalit Saxena

patrika

शासकीय प्रावि व आंगनवाड़ी के आसपास गंदगी का अंबार

गुलाना. शासन-प्रशासन सफाई को लेकर जहां बड़े-बड़े दावे करता है उसके उलट जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत गुलाना में प्रावि व आंगनवाड़ी के पास गंदगी का अंबार है। सफाईकर्मी भी यहां सफाई कर कचरा यहीं फेंक देते हैं। इस पर पंचायत का ध्यान नहीं है। गंदगी को लेकर ग्रामीणों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल टीचरों ने कई बार पंचायत और तहसीलदार को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने तहसीलदार से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। इधर तहसीलदार अनिल कुशवाहा ने ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत को नोटिस देते हुए सफाई करने का आदेश दिया है।
ग्रामीणों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का आवेदन प्राप्त हुआ है। पंचायत को नोटिस जारी कर जल्द ही सफाई के निर्देश दिए हैं।
अनिल कुशवाह, तहसीलदार गुलाना
हमें तहसील से नोटिस मिला है। जल्द ही सफाई करवा देंगे। इससे ग्रामीणों को राहत मिल जाएगी।
रायसिंह सिसौदिया, पंचायत सचिव
4 को श्रवण यंत्र, १ को मिली ट्राइसाइकिल
आगर-मालवा. आजाद अध्यापक संघ आगर द्वारा छठवे वेतन के एरियर के भुगतान न होने मंगलवार को कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि अध्यापकों के छठवे वेतनमान के एरियर की प्रथम किस्त अप्रैल पेड मई के वेतन में मिलनी थी लेकिन संकुल के जवाबदारों की तानाशाही के कारण अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं एक संकुल के अध्यापकों को एरियर का भुगतान गत् माह कर दिया है जो कि भेदभावपूर्ण रवैया है। भुगतान 3 दिनों में नहीं होता है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री डेनी सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र मेड़ा, कालूराम वर्मा, मोहनलाल यादव, धर्मेंद्र भूरे, जगदीश पाटीदार, सजनसिंग विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अध्यापकगण उपस्थित थे।
संबल योजना के प्रमाण-पत्र बांटे
मो. बड़ोदिया. मप्र जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत बिजली बिल बकाया माफी योजना के हितग्राहियों को पुरानी मंडी प्रांगण में प्रमाण-पत्र बांटे गए। मोहन बड़ोदिया उत्तराद्र्ध में 1601 पात्रों का पंजीयन किया गया जिनकी कुल बकाया राशि 1.13 करोड़ रुपए थी। दक्षिण में 1450 पात्रों का पंजीयन किया गया जिनकी कुल बकाया माफी राशि 1.19 करोड़ रुपए हैं। इस तरह 3051 पात्रों की राशि 2.32 करोड़ रुपए माफ किए गए। अंतिथि भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र पाटीदार, पंकज नागर, महेंद्र जैन, तेजसिंह राजपूत, रमेश विश्वकर्मा, बाबूलाल शर्मा, मुरलीधर सोनी, संदीप पाटीदार, रायसिंह मालवीय थे। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री गगन सेन, नारायणप्रसाद शंखवार, कनिष्ठ यंत्री गोपालसिंह मालवीय, मनोज मालवीय, कार्यालय सहायक सुमित माहेश्वरी मौजूद थे।

Home / Agar Malwa / शासन-प्रशासन के सफाई के वादे यहां हो जाते है फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो