scriptजो काम करते थे बेटे, वो करने लगी बेटियां, इस तरह का समाज में आने लगा बदलाव | The sons who used to work, the daughters who started doing this, chang | Patrika News

जो काम करते थे बेटे, वो करने लगी बेटियां, इस तरह का समाज में आने लगा बदलाव

locationअगार मालवाPublished: Aug 23, 2018 12:32:07 am

Submitted by:

Lalit Saxena

बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता को दी मुखाग्नि

patrika

The sons who used to work, the daughters who started doing this, chang

मुक्तिधाम के विकास के लिए बेटियां देंगी 1 लाख
सुसनेर. समाज में परिवर्तन आने लगा है। जो काम बेटे करते थे अब वे बेटियां भी करने लगी हैं। ऐसा ही मामला पिता को मुखाग्नि देने का सामने आया है।
स्थानीय निवासी किसान और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण राजू व्यास (45) का स्वास्थ्य 1 वर्ष से वर्ष खराब चल रहा था। उनका 21 अगस्त की रात में निधन हो गया। अंतिम यात्रा स्व. निवास चौष्टि माता मंदिर के पास से सुबह 10 बजे निकाली गई जो कंठाल नदी स्थित मुक्तिधाम पहुंची। यहां पर पुत्री नेहा, दीक्षा व रिया ने पिता को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम के विकास के लिए एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की।
अंतिम संस्कार के बाद नगर के मांगीलाल सोनी, महेश शर्मा, दिलीप जैन सहित अन्य लोगों ने राजू व्यास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। यही नहीं उन्होंने परिवारजनों ढांढस बंधाया। इसके बाद सभी उपस्थित समस्त लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
वृंदावन व गुजरात के कलाकार बढ़ाएंगे शाही सवारी की शोभा
नगरवासी देंगे स्वच्छता का संदेश
सुसनेर. 27 अगस्त को भादौ के पहले सोमवार पर निकाली जाने वाली भगवान नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी में इस बार गुजरात के कलाकार लोक नृत्य के जरिए शोभा बढ़ाएंगे। पहली बार शाही सवारी का स्वागत मिनी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। नगरवासी पालकी के आगे सवारी मार्ग की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे। साथ ही वृंदावन व नाथद्वारा के कलाकार भी नृत्य कला की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लेंगे।
गुलाब से सुसज्जित पालकी में भगवान नगर का हाल जानने निकलेंगे। नगरवासी पलक-पावड़े बिछाकर भगवान का स्वागत करेंगे। शिवभक्त मंडल और लोग जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। शिवभक्त मंडल सदस्यों के अनुसार इस बार शाही सवारी में गुजरात, वृंदावन और नाथद्वारा के कलाकार शामिल होंगे। किया जाने वाला लोक नृत्य शाही सवारी की शोभा बढ़ाएगा। नाथद्वारा व वृंदावन के कलाकार राधे-कृष्ण और महादेव-पार्वती का रूप धर कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। तो वही ब्यावरा का ब्रास बैंड मधुर भजनों से लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। उज्जैन के कलाकारों द्वारा राजा-महाराजाओं और महापुरुषों की झांकी सजाई जाएगी।
लोगों के द्वारा इस दिन पूरे नगर को आकर्षक लग्गी से दूल्हन की तरह सजाया जाएगा। जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत व भगवान का पूजन होगा।
नगरवासी देंगे स्वच्छता का संदेश
सुसनेर. 27 अगस्त को भादौ के पहले सोमवार पर निकाली जाने वाली भगवान नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी में इस बार गुजरात के कलाकार लोक नृत्य के जरिए शोभा बढ़ाएंगे। पहली बार शाही सवारी का स्वागत मिनी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। नगरवासी पालकी के आगे सवारी मार्ग की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे। साथ ही वृंदावन व नाथद्वारा के कलाकार भी नृत्य कला की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लेंगे।
गुलाब से सुसज्जित पालकी में भगवान नगर का हाल जानने निकलेंगे। नगरवासी पलक-पावड़े बिछाकर भगवान का स्वागत करेंगे। शिवभक्त मंडल और लोग जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। शिवभक्त मंडल सदस्यों के अनुसार इस बार शाही सवारी में गुजरात, वृंदावन और नाथद्वारा के कलाकार शामिल होंगे। किया जाने वाला लोक नृत्य शाही सवारी की शोभा बढ़ाएगा। नाथद्वारा व वृंदावन के कलाकार राधे-कृष्ण और महादेव-पार्वती का रूप धर कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। तो वही ब्यावरा का ब्रास बैंड मधुर भजनों से लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। उज्जैन के कलाकारों द्वारा राजा-महाराजाओं और महापुरुषों की झांकी सजाई जाएगी।
लोगों के द्वारा इस दिन पूरे नगर को आकर्षक लग्गी से दूल्हन की तरह सजाया जाएगा। जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत व भगवान का पूजन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो