scriptआज आजादी के जश्न में डूबे पूरा जिला | Today the entire district will be submerged in the celebration of Inde | Patrika News

आज आजादी के जश्न में डूबे पूरा जिला

locationअगार मालवाPublished: Aug 15, 2018 01:01:10 am

Submitted by:

Lalit Saxena

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में थाना ग्राउंड परिसर में बुधवार सुबह 9 बजे से स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित होगा।

patrika

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में थाना ग्राउंड परिसर में बुधवार सुबह 9 बजे से स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित होगा।

आगर-मालवा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में थाना ग्राउंड परिसर में बुधवार सुबह 9 बजे से स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित होगा। मुख्य समरोह में आयोजित होने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मंगलवार को कलेक्टर अजय गुप्ता एवं एसपी मनोजकुमार सिंह की उपस्थिति में फाइनल रिहर्सल हुई। एएसपी प्रदीप पटेल आदि उपस्थित थे। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगी। संयुक्त परेड की सलामी लेंगी।
शहर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा
जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि आगमन सुबह 8.58 बजे होगा। 9 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का गान तथा 9.03 बजे मप्र गान होगा। 9.10 बजे तक परेड का निरीक्षण, 9.20 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे परेड की सलामी एवं मार्चपास्ट होगा। सुबह 10 बजे तक पीटी एवं सांस्कृतिक, 11 बजे तक पुर स्कार वितरण एवं समापन होगा। इसके बाद 11.30 बजे अतिथि मध्याह्न भोजन के लिए प्रस्थान करेंगे।
देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहिदों की याद में मंगलवार को एनएसयूआई द्वारा एक तिरंगा यात्रा छावनी गांधी उपवन से निकाली गई । यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजय स्तंभ पहुंची जहां इस यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित हजारो कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
मंगलवार को मदनखेड़ा में शहीद सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम शहीद लांसनायक जगदीशसिंह राठौर की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूल में हुआ। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद की पत्नी नंदकुंवर राठौर, पिता बनेसिंह राठौर, माता कमलाकुंवर राठौर सहित भाई, पुत्र को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया। विधायक गोपाल परमार, कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी मनोजकुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन, कल्याणी पांडे सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कल्याणी पांडे सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो