script100 रुपये के रजिस्ट्रेशन में चार साल तक होगा फ्री में होगा गंभीर बीमारियों का इलाज | 100 rupees will be free for four years to cure serious diseases | Patrika News
आगरा

100 रुपये के रजिस्ट्रेशन में चार साल तक होगा फ्री में होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

भारत विकास परिषद सर्वोदय शाखा व रे ऑफ होप द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का 120 मरीजों ने लिया लाभ

आगराMay 12, 2019 / 05:49 pm

धीरेंद्र यादव

cure serious diseases

cure serious diseases

आगरा। आनुवांशिक बीमारियों (जन्मजात अंधापन, गूंगापन, बहरापन, मानसिक व शारीरिक पक्षाघात) में होम्योपैथी इलाज से 80-90 फीसदी मरीजों को सफलता मिली है। भारत विकास परिषद सर्वोदय व रे ऑफ होप होम्योपैथी वैलफेयर सोसायटी द्वारा गणेशराम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में आनिवांशिक समस्याओं से पीड़ित आज 120 मरीजों ने लाभ लिया, जिनमें ज्यादातर जन्मजात अंधे, गूंगे व बहरे मरीज थे। शिविर का शुभारम्भ शाखा के अध्यक्ष अजय गोयल व अन्य सदस्यों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया।
महज कराना होगा 100 रुपये का रिजस्ट्रेशन
डॉ. एसएस मीतवार ने बताया कि 100 रुपए के रजिस्ट्रेशन ने लगभग 3-4 वर्ष का इलाज दवाओं के साथ निशुल्क किया जाता है। 10 वर्ष से जन्मजात बीमारियों से पीड़ित रोगियों की सेवा कर रहे हैं। डॉ. मीतवार ने बताया कि 90-80 फीसदी मरीज ठीक हो जाते हैं। मरीज जितना जल्दी आता है, उसके ठीक होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। बदलती जीवन शैली के कारण आनुवांशिक बीमारियों के ग्राफ भी लगातार ऊंचा हो रहा है।
ये रहे मौजूद
शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष गोयल, रविन्द्र गोयल, श्याम सुन्दर माहेश्वरी, उर्मिला माहेश्वरी, मयंक अग्रवाल, मनोज गर्ग, नीरज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज गर्ग, नीरज अग्रवाल, अनूप बालमुकुन्द, राजेश, सचिन आदि उपस्थित थे। मरीजों का परीक्षण डॉ. एसएस मीतवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. गौरव, डॉ. अमित, डॉ. भूपेन्द्र, डॉ. काजल, डॉ. श्रुति सहित 25 डॉक्टरों की टीम ने किया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो