script

शहर के गली मोहल्लों में भीड़ जुटाने पर 102 लोग गिरफ्तार, प्रसपा नेता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

locationआगराPublished: Jun 04, 2020 03:21:15 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 13 मुकदमे दर्ज करने के साथ 105 वाहन किए सीज

शहर के गली मोहल्लों में भीड़ जुटाने पर 102 लोग गिरफ्तार, प्रसपा नेता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

शहर के गली मोहल्लों में भीड़ जुटाने पर 102 लोग गिरफ्तार, प्रसपा नेता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

आगरा. जिले के गली-मोहल्लों में भीड़ जुटाने और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन न करने पर जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर 13 मुकदमे दर्ज किए और 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 से अधिक हो गई है। नियमों में छूट मिलने के बाद बाजार भी खुल गए हैं।

ऐसे में संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए पुलिस सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके बावजूद भी गली और मोहल्लों में भीड़ जुट रही है। इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर शहर में 6281 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 2597 वाहनों के चालान काटे गए। 105 को सीज कर दिया गया। शमन शुल्क के रूप में 59950 रुपये वसूले गए।

वहीं दूसरी ओर शहर के कमला नगर में प्रशासन की अनुमति के बिना राशन वितरण और महिलाओं की भीड़ जुटाने के आरोप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली सहित तीन के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। कमला नगर के डी ब्लाक में महिलाओं को राशन का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान सांसद एसपी सिंह बघेल और नितिन कोहली में कहासुनी हो गई थी। नितिन कोहली ने सांसद के समर्थक पर पिटाई का आरोप लगाया था। हालांकि सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा था लेकिन समर्थक दूर थे। मामले में एसआई दीपक चौहान ने नितिन कोहली, अनुज यादव, जस्सी उर्फ जसविंद सहित अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ट्रेंडिंग वीडियो