हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू
जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1,19,814 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
आगरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 18 फरवरी से शुरू हो गई हैं, जोकि 6 मार्च तक चलेंगी। आगरा जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1,19,814 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 62,865 हाईस्कूल की परीक्षा देंगे व 56,949 इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए आगरा जनपद में 158 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 21 केंद्रों को संवेदनशील और 5 केंद्रों को अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया है।
दो पारी में संपन्न होंगी परीक्षाएं
4 सुपर जोनल, 8 सेक्टर स्तर पर 28 मजिस्ट्रेट व हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रथम पारी की परीक्षा 8 बजे से 11:15 बजे तक और द्वितीय पारी की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए अनिवार्य विषय 'हिंदी' की परीक्षा है। पहले दिन सुबह आठ बजे से 11:15 की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और दोपहर दो बजे की पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा है। परीक्षा के पहले दिन जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तैयारियों की परीक्षा होगी। साथ ही नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने में सबसे बड़ी चुनौती कक्ष निरीक्षकों के सामने रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज