script15 lakh Indians were target of cyber fraudsters Before Cricket World | क्रिकेट वर्ल्डकप में 15 लाख भारतीयों से होने वाला था 38 हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे बचाया | Patrika News

क्रिकेट वर्ल्डकप में 15 लाख भारतीयों से होने वाला था 38 हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे बचाया

locationआगराPublished: Sep 21, 2023 01:17:25 pm

Submitted by:

Anand Shukla

क्रिकेट विश्व कप से पहले साइबर ठगों के निशाने पर 15 लाख भारतीय थे। इन भारतीयों से 38 हजार रुपए का फ्रॉड होने वाला था। लेकिन पहले ही पुलिस ने ठगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

 15 lakh Indians were target of cyber fraudsters Before Cricket World Cup
आगरा की साइबर सेल की टीम ने 27 बेबसाइट और 9 ऐप को डीएक्टिवेट कर दिया है।
आगरा साइबर ने ऑनलाइन सट्टे के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में साइबर ठगों के निशाने पर 15 लाख भारतीय नागरिक थे। इन लोगों से 38 हजार करोड़ रुपए का ऑनलाइन बेटिंग- गेमिंग एप के जरिए फ्रॉड करने वाले थे। हालांकि, इससे पहले आगरा पुलिस की साइबर सेल ने ऐसे 9 एप और 27 विदेशी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है जिसके जरिए लोगों से फ्रॉड करने वाले थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.