युवती की आपबीती उसी की जुबानी आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की युवती ने तहरीर में बताया कि पिछले दो साल से उसके 75 वर्षीय दादा उसे परेशान कर रहे हैं। पहले तो वह उनकी अजीब हरकतों को नजरअंदाज कर देती थी। इसके बाद अक्टूबर 2020 में दादा ने उससे दादी के सामने ही छेड़छाड़ कर दी। जब उसने उनका विरोध किया तो दादी ने भी उन्हीं का साथ दिया और उसे जबरदस्ती उनके पास ही बिठा दिया। वहां से उठकर वह किसी तरह अपने कमरे में आई।
यह भी पढ़ें-
शादी में नेग मांगने पर जबरदस्त हंगामा, दो महिला सिपाहियों की वर्दी फाड़ने पर दो गिरफ्तार दादा ने मां और नौकरानी को भी नहीं बख्शा युवती ने बताया कि उस घर में यह सब उसके साथ ही नहीं हो रहा है। दादा ने उसकी मां और नौकरानी के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया है। इसकी शिकायत जब मां और नौकरानी ने पिता और चाचा-चाची से की तो उन्हें ही धमका कर चुप करा दिया गया। उसने विरोध किया तो उसे बदनाम किया गया। आसपास के लोग भी उसे गलत नजर से देखने लग गए। युवती ने बताया कि दादा ने उसकी बहन के साथ भी गंदी हरकत की। इसलिए दोनों बहन बनारस पढ़ाई के लिए चली गईं। अब फोन पर पापा, चाचा, और मामा जान से मार देने की धमकी देते हैं।
यह भी पढ़ें-
चार लड़कों ने युवती से किया गैंगरेप फिर फंदे से लटकाया, खिड़की से देख रहे मासूम भाई ने खाेला राज दादा-दादी, चाचा-चाची, माता-पिता और मामा के खिलाफ केस दर्ज कमला नगर थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल का कहना है कि युवती की शिकायत पर उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, माता-पिता और मामा के खिलाफ छेड़छाड़ और गाली गलौज के साथ जान से मार देने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी दादा को गिरफ्तार करजेल भेज दिया गया है। जांच के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी आरोपी मिले तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।