आगरा में बीएससी के छात्र को जिंदा जलाया, फोन कर मांगी थी दस लाख रुपए फिरौती
आगराPublished: Feb 09, 2023 05:32:42 pm
ताजनगरी आगरा में पढ़ाई के लिए घर से कालेज निकले युवक का अधजला शव मिला है। परिजनों के पास कुछ देर पहले ही दस लाख की फिरौती का फोन आया था। परिजन रंजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।


युवक का शव मिलने पर जांच करती पुलिस
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में घर से कालेज जा रहे बीएससी के छात्र का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने परिजनों को फोन एक फिरौती के रूप में दस लाख की मांग की और तय समय के अंदर पैसे न देने पर हत्या की धमकी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी । कुछ ही घंटों बाद बोरे में भरकर जलाया हुआ शव मिला है। परिजनों के द्वारा कुछ लोगों पर शक जताया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।