scriptA BSC student was burnt alive in Agra, calling for a ransom of ten lak | आगरा में बीएससी के छात्र को जिंदा जलाया, फोन कर मांगी थी दस लाख रुपए फिरौती | Patrika News

आगरा में बीएससी के छात्र को जिंदा जलाया, फोन कर मांगी थी दस लाख रुपए फिरौती

locationआगराPublished: Feb 09, 2023 05:32:42 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

ताजनगरी आगरा में पढ़ाई के लिए घर से कालेज निकले युवक का अधजला शव मिला है। परिजनों के पास कुछ देर पहले ही दस लाख की फिरौती का फोन आया था। परिजन रंजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

lavkushmurder.jpg
युवक का शव मिलने पर जांच करती पुलिस
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में घर से कालेज जा रहे बीएससी के छात्र का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने परिजनों को फोन एक फिरौती के रूप में दस लाख की मांग की और तय समय के अंदर पैसे न देने पर हत्या की धमकी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी । कुछ ही घंटों बाद बोरे में भरकर जलाया हुआ शव मिला है। परिजनों के द्वारा कुछ लोगों पर शक जताया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.