scriptA massive fire broke out in a Agra shoe factory | जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ धुआं-धुआं | Patrika News

जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ धुआं-धुआं

locationआगराPublished: Sep 10, 2023 08:50:11 am

Submitted by:

Riya Chaube

उत्तर प्रदेश, आगरा: शनिवार की शाम को आगरा में एक जूता फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। इस हादसे पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कठिनाइयों का सामना किया।

60317671420.png
लाखों के सामान का हुआ नुकसान
यह घटना शास्त्रीपुरम क्षेत्र के C-66 फैक्ट्री डर्बी फुटवियर में घटी, जो सिंकदरा थाना क्षेत्र में स्थित है। पहले मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की फिर लोगों ने आग की सूचना पुलिस को दी। वहीं आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान भी हुआ है। लोगों में आग की लपटों को देखकर डर का माहौल छाया रहा। पुलिस इस मामले से जुडी बाकी की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.