अभिषेक बच्चन आगरा सेंट्रल जेल पहुंचकर बताया कि वह कैदियों को अपनी फिल्म दिल से दिखाना चाहते हैं। आगरा इसलिए आए हैं, ताकि कैदियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग करें। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान कैदियों से प्रॉमिस किया था। फिल्म कंपलीट होने के बाद हम वापस जेल आएंगे और उन्हें अपनी फिल्म दिखाएंगे। अभिषेक बच्चन को देखकर जेल के कैदियों से लेकर अधिकारी और कर्मचारी बेहद खुश नजर आए। जेल अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि अभिषेक बच्चन फिल्म दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बात भी की है।
ज्ञात हो कि फरवरी-मार्च 2021 में ही आगरा सेंट्रल जेल में अभिषके बच्चन ने फिल्म दसवीं की शूटिंग की थी। उस दौरान कुछ महत्वपूर्ण सीन सेंट्रल जेल में शूट किए गए थे। अब दसवीं फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स और यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। अभिषेक और यामी गौतम ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें-
कैंपस में शुरू होगा तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स, पीएचडी की रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित फिल्म की कहानी पर एक नजर दसवीं फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। गंगाराम चौधरी को शिक्षक भर्ती घोटाले में एसआईटी की जांच तक न्यायिक हिरासत में आगरा सेंट्रल जेल भेजा जाता है। जिसके बाद वह मुख्यमंत्री की कुर्सी की जिम्मेदारी पत्नी को सौंप देते हैं और जेल में नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। जब उनका आमना-सामना जेल अधिकारी ज्योति (यामी गौतम) से होता है तो यामी उन्हें अनपढ़ कह देती हैं। इसी बात से आहत गंगाराम चौधरी जेल में रहते हुए दसवीं पास करने की ठानते हैं। बस यहीं से फिल्म की कहानी शुरू होती है।