script

आगरा में कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और राजकीय कार्यालय, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, जानिए कारण

locationआगराPublished: Oct 19, 2018 11:22:34 am

मुतवल्ली दरगाह अबुल उल्लाह साहब के उर्स के आयोजन पर स्थानीय अवकाश हुआ घोषित

आगरा। नवरात्रि के बाद दशहरे की छुट्टी हुई तो आगरा में 20 अक्टूबर को एक अवकाश और घोषित कर दिया गया है। अब सरकारी, गैरसरकारी, कांवेंट और मिशनरी स्कूल के साथ साथ राजकीय कार्यालय शनिवार को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए है। अपर जिलाधिकारी नगर केपीसिंह द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि इन आदेशों का पालन कराया जाए।
holiday
दरअसल आगरा में भगवान टॉकीज के निकट हजरत अबुल उल्लाह की दरगाह है। हर साल मुतवल्ली दरगाह हजरत अबुल उल्लाह साहब न्यू आगरा पर उर्स का आयोजन किया जाता है। इस दरगाह से दूर दराज से सजदा करने के लिए अकीदतमंद आते हैं। उर्स के लिए पहले जिलाधिकारी ने दस अक्टूबर को अवकाश घोषित किया था, लेकिन, बाद तय कार्यक्रम मिलने पर 20 अक्टूबर को जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने स्थानीय अवकाश घोषित किया। एडीएम सिटी केपी सिंह ने सभी संस्थानों को पत्र जारी कर कहा है कि 20 अक्टूबर शनिवार को जनपद के समस्त राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन, कोषागार और बैंक खुले रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो