scriptaccident-in-malpura-dropping-paratrooper-jumped-1500-feet-from-air-for | वायुसेना के विमान AN-32 से 1500 फीट की ऊंचाई से कूदा पैराट्रूपर, बिजली के तार में उलझा | Patrika News

वायुसेना के विमान AN-32 से 1500 फीट की ऊंचाई से कूदा पैराट्रूपर, बिजली के तार में उलझा

locationआगराPublished: May 12, 2023 10:53:41 am

Submitted by:

Krishna Pandey

Accident in Malpura Dropping: शुक्रवार की सुबह तारों से उलझे पैराशूट के साथ अंकुश मिले। अंकुश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वायुसेना अधिकारी अभी दुर्घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

airforce_2.jpg
अंकुश शर्मा मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला था।
मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के समीप स्थित नगला बघेल में 11 मई की रात बड़ी दुर्घटना हो गई। वायुसेना के विमान ए एन -32 से 1500 फीट से अधिक की ऊंचाई से कूदे पैराट्रूपर अंकुश का पैराशूट बिजली के तारों में जाकर उलझ गए। बीते गुरुवार की रात 11 बजे अंकुश ने उछाल लगाया था। सुबह तक सेना और वायुसेना के जवान तलाश में जुटे रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.