scriptकुर्बान हैं सौ ताजमहल तेरे बदन पर.. पहली बार Video में सुनिए अफजल मंगलौरी की प्रसिद्ध गजल | Afjal manglori gazal in kavi sammelan agra | Patrika News

कुर्बान हैं सौ ताजमहल तेरे बदन पर.. पहली बार Video में सुनिए अफजल मंगलौरी की प्रसिद्ध गजल

locationआगराPublished: Dec 03, 2019 05:39:41 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

ए रूहे चमन जाने गजल तेरे बदन पर.
खिलते हैं गुलाब और कमल तेरे बदन पर।

Afzal manglori

Afzal manglori

आगरा। जाने-माने गजलकार हैं अफजल मंगलौरी। रुड़की में रहते हैं। पिछले दिनों महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के बुलावे पर आगरा आए। बल्केश्वर पार्क में काव्यगोष्ठी हुई। उन्होंने साहित्यक कविता सुनानी शुरू कर दी। इस पर उन्हें सुधी श्रोता रामकुमार शर्मा ने टोका। कहा कि जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गजल तो सुनाइए।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में राम मंदिर से पहले सीता माता का दर्द, देखें वीडियो

होने लगी वाह-वाह

कवि गोपाल दासनीरज की पत्नी डॉ. मनोरमा शर्मा की 11वीं पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी का संचालन कर रहे सरदार मंजीत सिंह समय बचाना चाहते थे। उन्होंने ना-नुकुर की। जब श्रोताओं की ओर से मांग हुई तो अफजल मंगलौरी फिर से ध्वनि विस्तारक यंत्र पर आए और गजल सुनाई कि वाह-वाह होने लगी-
ए रूहे चमन जाने गजल तेरे बदन पर.

खिलते हैं गुलाब और कमल तेरे बदन पर।

वीडियो में सुनिए पूरी गजल।

यह भी पढ़ें

समाजवादी नेता डॉ. सीपी राय ने कहा- समाजवाद अमर, अंबानी, अमिताभ के बंगले में बैठा ठहाके लगा रहा था…, देखें वीडियो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो