Agra News: जमीन के लिए हुई पंचायत में भाइयों में खूनी संघर्ष, दो भाई की मौत,पिता घायल
आगराPublished: Jul 25, 2023 03:48:15 pm
Agra News: ताजनगरी में जमीन के लिए भाई भाई की जान के दुश्मन हो गए , खूनी पंचायत में दो भाई मौके पर ही दम तोड़ गए .ह्त्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गए हैं .


दोहरे ह्त्या कांड के बाद मौके पर आई पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है
Agra News: आगरा में पिता की जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों के बीच हो रही पंचायत में भाई - भाई की जान के दुश्मन हो गए। आपस में हुए संघर्ष में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई और बचाने गए पिता की हालत गंभीर है। वारदात के बाद तीन भाई फरार हैं । मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर ने फोर्स के साथ पहुंच कर जरूरी निर्देश दिए हैं।