scriptआगरा फोर्ट ट्रेन अब तीन दिन चलेगी, 15 मार्च से होगा बदलाव | agra fort train will run three day in a week | Patrika News

आगरा फोर्ट ट्रेन अब तीन दिन चलेगी, 15 मार्च से होगा बदलाव

locationआगराPublished: Mar 09, 2019 05:55:01 pm

आगरा फोर्ट पहले साप्ताहिक ट्रेन थी, 15 मार्च से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलाएगा रेलवे बोर्ड, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बदायूं, बहेड़ी के अलावा लालकुआं, किच्छा, कासगंज, हाथरस, मथुरा जंक्शन आदि स्टेशन हैं।
 

railway

railway

आगरा। आगरा फोर्ट ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन तक दौड़ेगी। 15 मार्च से ये ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को आगरा फोर्ट स्टेशन आएगी।

तीन दिन चलेगी ट्रेन
रामनगर स्टेशन से आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (15056) हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होकर आगरा फोर्ट स्‍टेशन आएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन (15055) हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को अपने तय समय पर जाएगी। ट्रेन के रामनगर पहुंचने के समय में करीब आधा घंटा का अंतर बताया जा रहा।
समय में भी बदलाव
रामनगर स्टेशन पर इस ट्रेन के पहुंचने का समय पहले 12:15 मिनट का होगा। इससे पहले ये गाड़ी पौने बारह बजे रामनगर स्टेशन पहुंचती थी।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी गाड़ी
ट्रेन अप और डाउन रामनगर और आगरा फोर्ट के बीच के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पहले की तरह रुकेगी। इनमें बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बदायूं, बहेड़ी के अलावा लालकुआं, किच्छा, कासगंज, हाथरस, मथुरा जंक्शन आदि स्टेशन हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो