Agra Gwalior New Expressway: आगरा से ग्वालियर की घटेगी दूरी, मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर, इन किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
Agra Gwalior New Expressway: आगरा से ग्वालियर के बीच अभी 121 किलोमीटर की दूरी है। यह दूरी आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मात्र 88 किलोमीटर की रह जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे पर यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन भी जुड़ सकेंगे।
Agra Gwalior New Expressway: आगरा से ग्वालियर की घटेगी दूरी, मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर, इन किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
Agra Gwalior New Expressway: उत्तर प्रदेश में तीसरे एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस को अपनी मंजूरी दे दी। 88 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे 4263 करोड़ रुपये से बनेगा। इसके लिए 12 अगस्त को नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) कार्यालय में टेंडर खोले जाएंगे। छह लेन के इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद आगरा से ग्वालियर पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।
केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर शुक्रवार को आठ नई एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इनमें अयोध्या और कानपुर के चारों तरफ रिंग रोड के निर्माण और आगरा-ग्वालियर के बीच छह लेन के कॉरिडोर बनाए जाने को भी मंजूरी दी गई है। 88.4 किलोमीटर लंबे आगरा- ग्वालियर कॉरीडोर से आने-जाने का समय भी आधा हो जाएगा और दूरी भी एक चौथाई कम हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2022 में ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी। अब इसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी। केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भू अधिग्रहण शुरू होगा। 90 प्रतिशत भू−अधिग्रहण होने के बाद कार्यादेश जारी होगा।
रायपुर-रांची एक्सप्रेसवे कॉरिडोर (Raipur-Ranchi Expressway) को भी मिली मंजूरी
इसी तरह रायपुर-रांची एक्सप्रेस-वे (Raipur-Ranchi Expressway) के पथलगांव से गुमला खंड के बीच एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इससे झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य को लाभ होगा। पूर्वोत्तर के गुवाहाटी शहर के बायपास को भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की अहम फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत शहरों को जाम से निजात दिलाने और बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए 936 किलोमीटर लंबी आठ परियोजनाओं के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं के निर्माण पर कुल 50,655 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनके निर्माण से 4.5 करोड़ मानव दिवस का रोजगार भी पैदा होगा
रायपुर-रांची एक्सप्रेस-वे (Raipur-Ranchi Expressway) के बीच चार लेन के इस कॉरिडोर के निर्माण पर 4473 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने से खनन क्षेत्र को कोरबा, धनबाद, रायगढ़ जैसे अन्य क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्र को सीधे जोड़ने में मदद मिलेगी। यह नेशनल हाईवे-43 से शुरू होगा, जो नेशनल हाईवे 130ए को जोड़ने का काम करेगा।
अभी आगरा-ग्वालियर के बीच 121 किलोमीटर की दूरी
आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे 121 किमी लंबा है। अभी ग्वालियर पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। जिसे देखते हुए आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है।
यह एक्सप्रेस-वे रोहता स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा। आगरा के 14, धौलपुर राजस्थान और मुरैना मध्य प्रदेश के 30 गांवों से गुजरेगा। ग्वालियर स्थित सुसेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर हाईवे से जोड़ा जाएगा।
एक्सप्रेस-वे में 47 पुलिया, चार छोटे और पांच बड़े पुल बनेंगे। चंबल नदी में सबसे बड़ा पुल बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन चरण में होगा।
पांच जनवरी 2024 को एनएचएआइ नई दिल्ली ने टेंडर पहली बार जारी किया था। 23 फरवरी को यह खुलना था लेकिन आठ बार समय सीमा को बढ़ाया गया।
शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी। एनएचएआई ग्वालियर खंड के परियोजना निदेशक उमाकांत मीणा ने बताया कि 12 अगस्त को नई दिल्ली में टेंडर खुलेगा।
Hindi News/ Agra / Agra Gwalior New Expressway: आगरा से ग्वालियर की घटेगी दूरी, मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर, इन किसानों की होगी बल्ले-बल्ले