scriptAgra Honey Trap: Farji IAS married to government tax officer, already | Agra Honey Trap : गवर्नमेंट टैक्स आफिसर से फर्जी आईएएस बन शादी, पहले से शादी शुदा निकली ठग | Patrika News

Agra Honey Trap : गवर्नमेंट टैक्स आफिसर से फर्जी आईएएस बन शादी, पहले से शादी शुदा निकली ठग

locationआगराPublished: Jun 24, 2023 11:32:05 am

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News: आगरा में तैनात गवर्नमेंट टैक्स ऑफिसर से युवती ने आईएएस आफिसर बता पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर शादी कर ली। युवती के पहले भी लोगों से शादी कर ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

shadi.jpg
महिला ने फर्जी आईएस अधिकारी बनकर राज्य कर अधिकारी से शादी कर ली
Agra News: आगरा में राज्य कर विभाग में तैनात अधिकारी की सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती हुई। महिला ने खुद को अंडर कवर आईएएस आफिसर बता कर बातचीत शुरू की और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद महिला ड्यूटी की बात कहकर चली गई और लगातार बहाने से पैसों की डिमांड करती रही, पीड़ित अधिकारी महिला को पत्नी मान उसकी हर बात मानता रहा। इसी बीच उसे महिला के ठग होने की जानकारी हुई और उसने महिला के खिलाफ सबूत जुटाए तो उसकी आंखें फटी रह गई। महिला पहले से शादी शुदा निकली और उसके द्वारा एक एडिशनल एस पी को भी इसी तरह फंसाकर ठगने की जानकारी हुई। पीड़ित के सबूतों को देखने के बाद तत्कालीन डीसीपी सिटी विकास कुमार के निर्देश पर थाना जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.