बुधवार को होनी थी ( Agra jail ) से रिहाई
फुटवियर कंपनी के मालिक रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तौमर की बुधवार को रिहाई होनी थी। रिहाई की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। परिजनों को बस अब उनके जेल से बाहर आने का इंतजार था कि अचानक जेल में ही उनकी तबीयत खराब हो गई। मंगलवार दोपहर को उन्हे एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके कुछ ही देर बाद विजय तौमर के घर जेल से सूचना भेजी गई। परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रिटायर्ड कर्नल इस दुनिया में नहीं थे उनकी मौत हो चुकी थी। मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल इस मामले में जांच बैठा दी गई है।
सेना से रिटायर होने के बाद शुरू किया था जूतों का बिजनेस
सेना से रिटायर होने के बाद विजय तौमर ने जूते बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। मूल रूप से मध्य प्रदेश के अंबाह के रहने वाले विजय तौमर यहां आगरा ( Agra ) में राजपुर चुंगी के पास रहते थे। इन धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। इसी वर्ष जुलाई माह में पुलिस ने इन्हे पुलिस ( UP Police ) ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। अदालत ने इन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इनके खिलाफ धारा 409 के तहत जमानती वारंट था। आरोप था कि इन्होंने 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ( Agra Police ) ने इन्हीं आरोपों में विजय तौमर को गिरफ्तार किया था। अब उनकी बुधवार को जेल से रिहाई थी लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई।