scriptआगरा में टिड्डी दल की दस्तक, कृषि अधिकारियों ने सुझाए उपाए कहा, थाली-खाली टिन पीटें, ढोल नगाड़े बजाकर करें तेज आवाज | Agra locust Agriculture Department farmers crops Suggested Solution | Patrika News

आगरा में टिड्डी दल की दस्तक, कृषि अधिकारियों ने सुझाए उपाए कहा, थाली-खाली टिन पीटें, ढोल नगाड़े बजाकर करें तेज आवाज

locationआगराPublished: May 26, 2020 11:14:03 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

– आगरा में टिड्डी दल की दस्तक से कृषि विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद- बचाव के लिए किसानों को जागरूक करने का काम शुरू – गन्ना, बाजरा, मूंग, फल, सब्जी समेत तमाम फसलों को चट कर जाता है टिड्डी दल

आगरा में टिड्डी दल की दस्तक, कृषि अधिकारियों ने सुझाए उपाए कहा, थाली-खाली टिन पीटें, ढोल नगाड़े बजाकर करें तेज आवाज

आगरा में टिड्डी दल की दस्तक, कृषि अधिकारियों ने सुझाए उपाए कहा, थाली-खाली टिन पीटें, ढोल नगाड़े बजाकर करें तेज आवाज

आगरा. पाकिस्तान से चल कर टिड्डी दल ने आगरा में आमद कर ली है। इससे कृषि विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। अधिकारी लगातार फसल को टिड्डी दल से बचाने के लिए किसानों को जागरूक कर रहे हैं। टिड्डी दल की संख्या करोड़ों में होती है। ये दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं, जो गन्ना, बाजरा, मूंग, फल, सब्जी समेत तमाम फसलों को कुछ ही घंटों में चट कर जाते हैं। फिलहाल आगरा में दो लाख हेक्टेयर जमीन पर बाजरा, मूंग, फल, सब्जी समेत विभिन्न फसलें हैं। ऐसे में टिड्डी दल ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है।
इस मामले में जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा का किसानों से कहना है कि टिड्डी दल दिखने पर फौरन हेल्पलाइन नंबर 0522-2732063 पर संपर्क कर जानकारी दें। कृषि विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञों की देखरेख में आगरा की सीमा से सटे गांवों में ट्रैक्टर के जरिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी के साथ अपने स्तर पर भी बचाव की पूरी तैयारी करके रखें। टिड्डियों का समूह दिनभर हवा की रफ्तार से भागता है और शाम के छह-सात बजे जमीन पर बैठ जाता है। सुबह आठ बजे के बाद खेतों को खाने में जुट जाता है। लिहाजा किसान एक साथ रात्रि के समय जब यह दल विश्राम करें। तभी कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करें।
बचाव के लिए कारगर उपाय :-

– खेतों में एक साथ मिलकर आग जलाकर पटाखे फोड़ें।

– बलुई मिट्टी वाले खेत टिड्डी दल की पसंद हैं। ये हमेशा बलुई मिट्टी में अंडे देता है, ऐसे में इन खेतों को खाली न रहने दें, जोत दें।
– खेतों में पानी भर दें, जिससे प्रजनन और अंडे देने की कोई गुंजाइश न रहे।

– थाली-खाली टिन को जोर से पीटें, ढोल नगाडे़ बजाकर तेज आवाज करें, इससे भी ये कीट भाग जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो