scriptआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, दर्जन भर यात्री घायल | agra lucknow express way double decker bus accident passenger injured | Patrika News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, दर्जन भर यात्री घायल

locationआगराPublished: Mar 24, 2021 11:46:18 am

Submitted by:

arun rawat

— थाना मटसेना क्षेत्र में हुआ हादसा, गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहे थे सभी।

accident

accident

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे पर हुये सड़क हादसे में एक डबल डेकर बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। जिन्हें पहले संयुक्त चिकित्सालय उसके बाद वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर घटना को लेकर विस्तृत जानकारी भी ली। बताते चलें कि थाना मटसेना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज तड़के चार बजे करीब एक डबल डेकर बस पलट गई। जिसमें करीब 13 लोग घायल हो गये। मौके पर थाना मटसेना पुलिस पहुंच गयी। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद ले जाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया।
घायलों में 28 वर्षीय अली हुसैन पुत्र मौहम्मद सूरा, 11 वर्षीय बुशरा पुत्र अलाहउद्दीन, 28 वर्षीय मोहम्मद मनोवर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, 27 वर्षीय शमा खातून पत्नी मोहम्मद मनोवार, एक वर्षीय मनोरी पुत्र मोहम्मद निवासी शियसाकदमी गजी, छह वर्षीय रूबी पुत्री मुस्तकीम, तीन वर्षीय दिलबर पुत्र मुस्तकीम, 28 वर्षीय बतूलन पत्नी मुस्तकीम, 30 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र तस्लीम निवासी भघुवाबडरिया थाना अररिया जिला बिहार, 25 वर्षीय नोति पुत्र संनसुल निवासी रायगंज थाना न्यू रायगंज उत्तर दिनाजपुर बंगाल, 28 वर्षीय नाहरउलहक पुत्र अली मोहम्मद निवासी गिहुरिया थाना चचोल जिला मालदा बंगाल, 32 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र पन्नालाल निवासी थामला थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान आदि घायल हो गये।
accident
जहां शिकोहाबाद में सीओ शिकोहाबाद ने थाना पुलिस के साथ संयुक्त चिकित्सालय में इलाज को लेकर जानकारी हासिल की। वहीं फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल जैन ने बताया कि कुल 13 घायल यहां आये हैं सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है सभी ठीक हैं। बाकी हमारी चिकित्सकीय टीम उपचार में जुटी है। बताया गया कि सभी गुड़गांव से पश्चिम बंगाल मालदा जा रहे थे मतदान करने के लिये। संभवत ड्राइवर को झपकी आ जाने से डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा गया गई उसके बाद असंतुलित होकर पलट गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी मटसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़े ट्रेलर जो खुले ट्रक की तरह होता है से बस टकरा जाने के बाद पलट गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो